बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा
बाराबंकी में पुलिस ने एक परिवार के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की है। इस घटनाक्रम में परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए हुई है।
पूरा मामला बाराबंकी जिले के सतरंगी थाना क्षेत्र के कस्बा सतरिख के मोहल्ला बाजार से जुड़ा हुआ है। जहां पर पीड़ित राजकुमारी की सर्राफा की दुकान है। जहां पर परिवार की महिलाएं और अन्य लोगों का आना जाना रहता है। दुकान के सामने विपक्षी विजय, देवी प्रसाद ,गुलशन आदि का घर है। इन लोगों के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते जब दुकान पर महिलाएं और उनकी बेटियां आती है, तो विपक्षी के द्वारा उनकी वीडियो और फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर तरह तरह की बातें लिखी जाती है।
एसपी से शिकायत करने पर घर में घुसकर पीटा
जिसके चलते पीड़ित ने कई बार स्थानीय सतरिख पुलिस से लिखित शिकायत की गई है, लेकिन कोई करवाई नहीं हुई है, इसी के चलते बीते दिन विपक्षियो के द्वारा फिर से यही हरकत की गई, जिससे चलते पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से लिखित शिकायत की थी, जिससे गुस्साएं सतरिख पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों के द्वारा पीड़ित के घर में घुसकर जबरन महिलाओं और बच्चों को बुरी तरह से पीटा गया है।
एक महिला घायल
इस मारपीट में पीड़ित राजकुमारी देवी की हालत बिगड़ गई। जिसे परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष बेहद डरा और सहमा हुआ है ।
शांति और कानून व्यवथा पूरी तरह से कायम
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया है सतरिख में विजय नामक युवक के मकान जो जर्जर अवस्था मे था उसके ध्वस्तीकरण की करवाई के निर्देश हुए थे, जिसके विरोध महिलाओं के द्वारा किया गया था जिसपर पुलिस के द्वारा दोनों पक्षो के लोगो और महिलाओं पर विधिक करवाई की गई है। शांति और कानून व्यवथा पूरी तरह से कायम है ।