बाराबंकी: कानूनगो के निजी मुंशी ने खुद को लगाई आग, बोला-तहसीलदार कर रहे थे प्रताड़ित, गाली-गलौज कर दे रहे थे धमकी
मुंशी डेंगा ने बताया कि इस मामले को लेकर तहसीलदार ने हमें बहुत प्रताड़ित किया। धमकी दिया कि तहसील में दिखाई दिए तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दूंगा।
बाराबंकी में कानूनगो के निजी मुंशी ने खुद को आग लगा ली है। मुंशी शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचा। यहां तहसीलदार पर ऑफिस में बुलाकर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। इसके बाद खुद पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। इसका वीडियो सामने आया है। मुंशी को गंभीर हालत लखनऊ रेफर किया गया है।
मुंशी डेंगा सिंह पखवाड़ा पूर्व हुए एक बैनामा की जानकारी लेने के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम देव के पास फोन मिलाया करता था। दोनों में हुई वार्ता के चलते प्रमुख प्रतिनिधि डेंगा सिंह पर नाराज हो गए थे। उन्होंने मुंशी की शिकायत तहसीलदार से किया था। मुंशी डेंगा ने बताया कि इस मामले को लेकर तहसीलदार ने हमें बहुत प्रताड़ित किया। धमकी दिया कि तहसील में दिखाई दिए तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दूंगा। तहसील समाधान दिवस के दौरान भी धमकी दी थी। इसी के चलते हमने आत्मदाह करने का निर्णय लिया और खुद को आग लगा ली। घटना का एक वीडियो समाने आया है।
गंभीर रूप से झुलसे मुंशी को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया है। वहीं मुंशी की पत्नी ने तहसीलदार और घटना के लिए जिम्मेदार अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल बाराबंकी जिला प्रशासन मुंशी के आरोपों की जांच कराने की बात कह रहा है।कानूनगो के निजी मुंशी के द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की यह पूरी घटना बाराबंकी की तहसील हैदरगढ़ की है। समाधान दिवस के दौरान तहसील में बाराबंकी की सीडीओ एकता सिंह भी मौजूद थीं।
तहसीलदार में अभद्रता और घूसखोरी के आरोप
मुंशी सुरजीत सिंह उर्फ लाल डींगा सिंह ने आरोप लगाया कि तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी ने अपने ऑफिस बुलाकर उन्हें गालियां दीं। घटना के बाद तहसील में मौजूद लोगों ने कानूनगो और लेखपाल के मुंशियों पर काम करने के बदले घूस मांगने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ज्ञापन देकर इन निजी मुंशीयों को हटाने की मांग की थी। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यही वजह है की आज यह घटना घट गई।
ADM बोले- आरोपी की कराएंगे जांच
इस घटना पर बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि तहसील परिसर में सुरजीत सिंह के द्वारा अचानक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली गई। इसके बाद सुजीत सिंह को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया और वहां से रेफर कराकर लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरजीत सिंह का इलाज कराया जा रहा है। साथ ही तहसीलदार और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के खिलाफ उनके आरोपों की जांच भी कराई जाएगी।