बाराबंकी: भांजों के साथ मिलकर मामा करता था चोरी, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार; दो दिन पहले भी घर में घुसकर जेवर व नगदी चुराए थे
चोरी के समय तीनों में से एक चोर बाहर रहता था और बाकी दोनों घर में दाखिल होते थे। फिर यह सभी मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
बाराबंकी पुलिस ने तीन ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो सगे भाई हैं और वह अपने मामा के साथ मिलकर चोरियां करते थे। चोरी करने से पहले दोनों सगे भाई पहले घरों की रेकी करते थे। फिर अपने मामा को उसके बारे में बताते थे। उसके बाद तीनों मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बाराबंकी की लोनीकटरा थाने की पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को मोधूपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। दरअसल बीती 10 फरवरी को लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नेरा कबूलपुर गांव के निवासी राकेश कुमार वर्मा ने तहरीर दी थी कि उनके घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर लिये हैं।
इसी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और 24 घंटे के अंदर ही अभिषेक उर्फ भोंदू, जीतू और सन्तोष को गिरफ्तर कर लिया। जिसमें से लोनीकटरा के अभिषेक उर्फ भोंदू और जीतू सगे भाई हैं। जबकि लखनऊ निवासी सन्तोष इनका मामा है।
पुलिस पूछताछ में तीनों ने चोरी की सारी घटनाओं का खुलासा किया। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि राकेश कुमार वर्मा ने थाने में सूचना दी थी कि चोरों ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने पहले 2 सक्रिय चोरों को उठाया। पूछताछ में पता चला कि वह अपने मामा के साथ मिलकर चोरियां करते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण के मुताबिक, इन तीनों चोरों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह हैं। वह बाराबंकी, लखनऊ और आस-पास के जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
इन लोगों ने बताया कि पहले दोनों सगे भाई घरों की रेकी करते थे। फिर मामा को बताते थे और घरों में रात के समय धावा बोल देते थे। चोरी के समय तीनों में से एक चोर बाहर रहता था और बाकी दोनों घर में दाखिल होते थे। फिर यह सभी मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।