बाराबंकी: बीजेपी मंडल अध्यक्ष से उलझना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, एसपी ने 4 को किया लाइन हाजिर; लॉकअप में किया था बंद
शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
बाराबंकी में पुलिसकर्मियों को बीजेपी मंडल अध्यक्ष से उलझना भारी पड़ गया। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी, दीवान समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी मंडल अध्यक्ष के गांव में रामनगर कोतवाली का एक सिपाही गुंडा एक्ट की नोटिस तामील कराने गया था। नोटिस तामील कराने के बाद सिपाही कोतवाली आ गया। इसी दौरान गांव के भाजपा मंडल अध्यक्ष भी कोतवाली पहुंच गए। यहां नोटिस को लेकर भाजपा नेता और पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई।
पुलिसकर्मियों से कहासुनी के बाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष को पुलिसकर्मियों ने लॉकअप में बंद कर दिया। इसको लेकर जिले के राज्यमंत्री समेत भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस कर्मियों से हुई थी कहासुनी
रामनगर कोतवाली के मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला के गांव में कोतवाली के एक सिपाही द्वारा गुंडा एक्ट की नोटिस तामील कराने के बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष और कोतवाली में पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई थी। पुलिसकर्मियों से कहासुनी के बाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष को लॉकअप में बंद कर दिया गया। इसे लेकर भाजपा नेता हरकत में आ गए।
भाजपा नेताओं ने की थी शिकायत
जिले के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा समेत बीजेपी के कई नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से की। मामला तूल पकड़ते ही मौके पर पहुंचे एएसपी ने पार्टी के नेताओं बात करके किसी तरह मामले को शांत कराया। इस मामले में बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए सुडिहामऊ चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार सिंह, दरोगा रामबदन राम, दीवान शारदा प्रसाद उपाध्याय, सिपाही अजीत कुमार इन चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।