बाराबंकी: इंटर कॉलेज के गेट पर हुई मारपीट, 5 रुपये की कॉपी के लिए चले लाठी-डंडे और पत्थर; 5 लोग हुए जख्मी
मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना मोबाइल फोन में कैद कर ली। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
बाराबंकी में कॉपी खरीदने को लेकर इंटर कॉलेज के सामने जमकर मारपीट की गई। यहां शुक्रवार शाम 5 बजे के करीब जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान इलाके में अफर-तफरी का माहौल बन गया।
मामला बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित यूनियन इंटर कॉलेज के सामने का है। यहां अवस्थी बुक स्टॉल पर कॉपी खरीदने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद जमकर मारपीट की गई। बीच सड़क पत्थर बरसाए जाने लगे। मामले में तकरीबन पांच लोग घायल हुए हैं, ऐसी सूचना सामने आ रही है।
5 रुपये की कॉपी, 20 रूपये में बेच रहा दुकानदार
मारपीट के इस मामले के पीछे की मुख्य वजह कॉपी का दाम और बुक स्टॉल संचालक की दबंगई बताई जा रही है। रामनगर कस्बा निवासी इजरायल के बेटे ने यूनियन इंटर कॉलेज के सामने स्थित अवस्थी बुक स्टॉल से एक कॉपी खरीदी थी। आरोप था कि कॉपी की कीमत 5 रुपये है, लेकिन दुकानदार ने 20 रुपये दाम वसूले। इस बाबत इजरायल ने बेटे को कॉपी वापस करने दुकान भेजा। दुकानदार ने कॉपी वापस नहीं की और फिर विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि मौके पर इजरायल और उसके घर के सदस्य पहुंचे, तो बुक स्टॉल संचालक स्टाफ के साथ उन्हें पीटने लगा। लाठी-डंडे बरसाए जाने लगे। मामले में इजरायल और उसके बेटे को काफी चोटें आई हैं। सभी ने अपना इलाज एक निजी क्लीनिक में कराया है।
पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पक्ष ने रामनगर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं अबतक थाने में किसी प्रकार की एफआईआर नहीं लिखी गई है।
वहीं पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग बुक स्टॉल संचालक की दबंगई को लेकर चर्चा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इंटर कॉलेज के सामने इस तरह की घटना होना, निंदनीय है। पुलिस ने अबतक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। लोगों का यह भी कहना है कि मामले में स्कूल प्रशासन को भी एक्शन लेना चाहिए।