बाराबंकी: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश, दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 12 हजार रुपए, 2 तमंचा और 4 कारतूस बरामद
पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक अपराधी 11 भाई हैं, जिनमें से 10 हिस्ट्रीशीटर ही हैं, जो सिर्फ चोरी का ही काम करते हैं।
बाराबंकी की पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के दो ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में पहले रेकी करते थे, फिर वहां चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक पहले यह लोग तड़के सुबह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक अपराधी 11 भाई हैं, जिनमें से 10 हिस्ट्रीशीटर ही हैं, जो सिर्फ चोरी का ही काम करते हैं।
अपराधियों की गिरफ्तारी की यह पूरी कार्रवाई बाराबंकी में देवा थाना प्रभारी पंकज सिंह की अगुआई में पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने की है। पुलिस टीम ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें प्रेम कुमार पुत्र पहलवान दास वर्मा और अवधेश कुमार गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद गुप्ता शामिल हैं। यह दोनों जनपद जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर में परसौना के निवासी हैं।
एक आरोपी के 10 भाई हिस्ट्रीशीटर
प्रेम कुमार 11 सगे भाई हैं, जिनमें से 10 हिस्ट्रीशीटर हैं, जो चोरी का ही काम करते थे। इन लोगों ने मुंबई तक चोरियां की हैं। इन दोनों के खिलाफ थाना देवा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा, चार जिन्दा कारतूस, चोरी के 12 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल भी बरामद किया है।
कुर्सी तिराहे पर मेडिकल स्टोर में की थी चोरी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि कुर्सी तिराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर, जनसेवा केन्द्र, राशन की दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल, रुपए और दूसरा सामान चोरी किया था। साथ ही देवा-फतेहपुर मार्ग सालेहनगर रोड के किनारे टायर की दुकान से पुराने टायर की भी चोरी की थी। इसके अलावा जनपद लखनऊ में कैंट थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा सदर में आटा चक्की और मेडिकल स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।