बाराबंकी: पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बाइक चोरी कर मिनटों में बदल देते थे नंबर प्लेट, फिर करते थे उसका सौदा
पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच बाइकें भी बरामद की हैं। कोतवाल संजय मौर्य ने गिरोह को पकड़कर पांच वारदातों का भी खुलासा किया है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बाइकों की चोरी कर पहले उसकी नंबर प्लेट बदलते थे। फिर उसे औने-पौने दाम पर बेचकर ग्राहक से पैसे ऐंठ लेते थे। वहीं गिरफ्त में आने के बाद जब चोरों के इस पूरे तरीके की जानकारी उन्हें मिली तो पुलिस के भी होश उड़ गये। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाराबंकी की शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का भांडाफेड़ किया है। गिरोह के यह चोर पलक झपकते ही बाइक उड़ा देते थे और कुछ ही मिनटों के अंदर ही उसकी नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच बाइकें भी बरामद की हैं। कोतवाल संजय मौर्य ने गिरोह को पकड़कर पांच वारदातों का भी खुलासा किया है।
बाराबंकी के एएसपी ने गिरोह का किया खुलासा
बाराबंकी के एएसपी डॉ. अखिलेश नरायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के सरगना पंकज उर्फ अजय निवासी ग्राम चियारा, पंकज वर्मा निवासी ग्राम जलीलपुर सफदरगंज, शिवमोद कुमार निवासी ग्राम शेषपुर रामसनेहीघाट, मोहब्बत अली निवासी ग्राम फतेहपुर रामसनेहीघाट और दिनेश कुमार निवासी ग्राम बैसनपुरवा मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने दर्जनों बाइकें चोरी की हैं। उसके बाद इन्हें लखनऊ में कम दाम में बेच देते थे।