अपराध: फौजी बन दो लोगों को ठगा, सोशल मीडिया पर देता है स्कूटी बिक्री का विज्ञापन
कृष्णानगर की युवती से स्कूटी बेचने का झांसा देकर 22 हजार रुपये की धोखाधड़ी की.
लखनऊ के महानगर और कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक ठग ने सैन्य कर्मी बनकर दोनों को ठग लिया। पीड़ितों के मुताबिक ठग ने खुद को सैन्य कर्मी बताते हुए सोशल मीडिया और OLX पर स्कूटी बिक्री का विज्ञापन दिया था। उसकी बातों में आकर पैसे भी खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन स्कूटी नहीं मिली। थाना पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है।
सचिवालय कर्मी की पत्नी को ठगा
महानगर थाना क्षेत्र स्थित सचिवालय कालोनी निवासी सचिवालय कर्मी ज्ञान मिश्र के मुताबिक पिछले दिनों उनकी पत्नी आरती ने OLX पर स्कूटी का एक विज्ञापन देखा था। इसके बाद पत्नी आरती ने पोस्ट में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। जिस पर अभिषेक वर्मा नाम के युवक से बात हुई। उसने खुद को सैन्य कर्मी बताते हुए कहा कि आजकल उसकी तैनाती राजस्थान में है। तबादला होने के चलते स्कूटी बेचना चाहता है। जिसके बाद आरती और अभिषेक के बीच 28 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके लिए आरती ने उसके बताए खाते में18 हजार रुपये एडवांस भेज दिए। उसके बाद भी स्कूटी नहीं आई। अभिषेक से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल नंबर बंद जाने लगा। ठगी की जानकारी होने पर महानगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
फेसबुक पर पोस्ट देख युवती ने किया था संपर्क, हुई ठगी
कृष्णानगर थाना क्षेत्र निवासी युवती से स्कूटी बेचने का झांसा देकर 22 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। एलडीए कॉलोनी निवासी मुस्कान के मुताबिक फेसबुक पर उसने स्कूटी बिक्री का एड देखा था। पोस्ट के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर आगरा कैंट निवासी रामशंकर से बात हुई। खुद को सैन्य कर्मी बताने वाले राम शंकर से बात होने के बाद सौदा 22 हजार रुपये में तय हो गया। जिसके बाद रामशंकर के बताए खाते में रुपये भेज दिए, लेकिन स्कूटी नहीं मिली। शुरू में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देता रहा और बाद में मोबाइल नंबर ही बंद कर लिया। जिसके बाद कृष्णानगर थाना में शिकायत दर्ज कराई।