विंडो, स्प्लिट या पोर्टेबल; साइज से कीमत तक, पहला एयर कंडीशन खरीदने में ध्यान रखें 7 बातें
देशभर में एक तरफ जहां कोरोना महामारी ने लोगों को डरा रखा है, तो दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी ने भी लोगों की नींद उड़ा दी है। देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है। ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर या एयर कंडीशनर (AC) जरूरी हो गया है। यदि आप भी अपने लिए AC खरीदने जा रहे हैं, तब उससे जुड़ी कई जरूरी बातें पता होना चाहिए।
बिना किसी जानकारी के AC खरीदना घाटे का सौदा हो सकता है। कई बार AC कमरा ठंडा नहीं कर पाता? या उसका बिल ज्यादा आता है? ऐसे में जरूरी है कि आपको AC बाइंग गाइड के बारे में पूरी जानकारी हो। AC से जुड़ी सभी जरूरी बातें एक्सपर्ट गोपाल मिश्रा बता रहे हैं।
1. बजट तय करें
AC खरीदने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका बजट कितना है? मार्केट में AC की रेंज 20 हजार के लगभग शुरू हो जाती है। कीमत AC के फीचर्स और उसकी स्टार रेटिंग पर भी डिपेंड करती है। कुल मिलाकर आपको अच्छा एयर कंडीशनर लेने के लिए 20 से 25 हजार रुपए का बजट बनाना चाहिए। हालांकि, आपके कमरे के साइज के हिसाब से बजट कम या ज्यादा भी हो सकता है।
2. साइज का सिलेक्शन
AC खरीदते समय सबसे जरूरी है उसका साइज। किसी भी रूम और हॉल के हिसाब से AC का चयन बहुत जरूरी होता है। साइज का मतलब AC के बड़े या छोटे होने से नहीं है, बल्कि उसकी एरिया कलिंग कैपेसिटी से होता है। ये इसलिए जरूरी है कि आपने बड़े हॉल में कम कैपेसिटी वाला AC लगा दिया, तो वो कई घंटे तक चलने के बाद भी उस जगह को ठंडा नहीं कर पाएगा। ऐसे में बिजली की खपत की खपत के साथ AC की लाइफ पर भी असर होता है।
3. AC का टाइप
4. AC के फीचर्स
5. स्टार रेटिंग
AC खरीदने के लिए दूसरी सबसे जरूरी बात ये है कि उससे बिजली की खपत कितनी होगी। AC लगाने से पहले इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि महीने के अंत में जो बिजली बिल आएगा वो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में AC खरीदते समय स्टार का ध्यान रखें। दरअसल, अब किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान पर स्टार रेटिंग दी होती है। जो इस बात को दर्शाती है कि उससे कितनी बिजली की खपत होगी। यानी स्टार जितने ज्यादा बिजली की खपत उतनी कम। हालांकि, 4-5 स्टार वाले AC की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन बिजली बिल को ध्यान में रखते हुए ये सबसे बेहतर होते हैं।
6. ब्रांड और कलर्स
जब भी आप किसी प्रोडक्ट को खरीदने जा रहे हैं तो उसकी ब्रांड काफी अहम हो जाती है। मार्केट में अब कई ब्रांड के AC आ रहे हैं। ऐसे में आप चार-पांच पॉपुलर ब्रांड के उन AC की कीमत में तुलना करें जो खरीदना चाहते हैं। साथ ही, उसकी वारंटी पर भी ध्यान दें। ऐसा करने पर आप अपने लिए बेस्ट AC चुन पाएंगे।
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को खूबसूरत बनाने का काम कलर करता है। ऐसे में AC अच्छे कलर का होना बहुत जरूरी है। विंडो AC में यूजर्स को कलर ऑप्शन कम मिलते हैं। दूसरी तरफ, पोर्टेबल AC में भी कलर सीमित है, लेकिन स्प्लिट AC कई कलर्स में आते हैं। स्प्लिट AC ऊंचाई पर फिट किया जाता है, जहां से उसकी सफाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में स्प्लिट AC डार्क कलर में खरीदना चाहिए। ये जल्दी गंजा नजर नहीं आता।
7. मेंटेनेंस और खर्च
किसी भी AC के मेंटेनेंस की सर्विस कैसी है और कितना खर्च होगा? इस बात का पता भी होना चाहिए। ये इसलिए जरूरी है कि कंपनी 2 साल का मेंटेनेंस दे रही है, लेकिन उसमें पहले कोई खराबी आ जाती है तब क्या आपको कोई चार्ज देना होगा। वहीं, यदि AC शहर से दूर लगा है तब क्या कंपनी आपकी एक शिकायत पर उसके मेंटेनेंस के लिए इंजीनियर भेजेगी।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...