भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के हमलावर पुलिस की गिरफ्त में, कार के साथ-साथ 4 संदिग्ध पुलिस हिरासत में
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस हमलावरों तक पहुंच गई है। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक पुलिस ने हमले में इस्तेमाल कार के साथ ही चार संदिग्धों को हिरासत में लिए है। चारों से हमले की वजह के बारे में जानकारी ली जा रही है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार शाम भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में गोली चंद्रशेखर की कमर को छूकर निकल गई थी। मामले पुलिस अब हमलावरों तक पहुंच गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हमलावरों की कार बरामद कर ली है। वहीं कहा जा रहा है कि चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद पर हुए इस हमले को लेकर योगी सरकार भी सख्त नजर आई और मामले के जल्द अनावरण के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने हमले में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की कार को बरामद कर लिया है। साथ ही चार संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द हमले का खुलासा कर सकती है।
बुधवार की शाम भीम आर्मी चीफ देवबंद से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने घर लौट रहे थे तभी उनकी कार पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। बदमाशों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई। एक गोली चंद्रशेखर आजाद के कमर को छूकर निकल गई। आनन-फानन में चंद्रशेखर को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ। इस बीच चंद्रेशखर ने अपने समर्थकों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जल्द ही उनसे मिलेंगे। किसी भी प्रकार की हिंसा न करते हुए शांति बनाए रखें।