भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान, कहा- "जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया गया, वही मेरे साथ किया जा रहा"
पिछले कई दिनों से भोजपुरी गायक और एक्टर खेसारी लाल यादव कथित तौर पर धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस सिलसिले में वे बिहार पुलिस से मदद की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.
पिछले कई दिनों से भोजपुरी गायक और एक्टर खेसारी लाल यादव कथित तौर पर धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस सिलसिले में वे बिहार पुलिस से मदद की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. 4 मई को खेसारी ने सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के इस रवैये के बारे में बताया है. खेसारी का कहना है कि एक व्यक्ति उनकी पत्नी और बेटी को रेप की धमकियां दे रहा है, और इस वजह से वे अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं. वहीं एक भोजपुरी एक्ट्रेस का कहना है कि ये सब पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
रविवार 1 मई की बात है, खेसारी लाल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हैं. इस वीडियो में खुद को भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का फैन बताने वाले एक व्यक्ति खेसारी के परिवार को धमकियां देता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही हो उनकी पत्नी और बेटी को गालियां देते हुए उन्हें बलात्कार की धमकी देता है. खेसारी लाल का कहना है ये व्यक्ति एक यूट्यूबर है. इसके बाद खेसारी ने सीएम नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को ट्वीट में टैग कर इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आजतक को दिए इंटरव्यू में खेसारी ने बताया कि उनको अकसर गालियां दी जाती हैं, लेकिन वे इनको नजरअंदाज करते हैं. लेकिन जब बात उनके परिवार से जुड़ी हो तो वे कैसे चुप रह सकते हैं.
‘बात नहीं सुन रही पुलिस’: खेसारी
खेसारी ने बताया, “मैंने डीआईजी को बहुत कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठाया. मैंने वीडियो, लेटर और अपना वॉइस मेसेज तक भेजा है लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं है. मैं चाहता हूं कि एक रेपिस्ट को जो सजा मिल सकती है, वो सजा मिले. कल चलकर मेरे परिवार के साथ कुछ हो जाता है, तो मैं कहीं का नहीं रहूंगा न. उनकी मानसिकता ऐसी है, तो यह कुछ भी कर सकते हैं. मैं अपने परिवार की सिक्यॉरिटी को लेकर अलर्ट हुआ हूं. मैंने उनके लिए पर्सनल सिक्यॉरिटी खुद ही कर रहा हूं. सरकार से कुछ भी डिमांड नहीं कर रहा. बस उनसे यह दरख्वास्त है कि ऐसे दहशत फैलाने वाले लोगों को इतनी कड़ी सजा मिले कि हमें सिक्यॉरिटी की जरूरत ही नहीं पड़े.”
इसके बावजूद सरकार और पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिसके बाद 4 मई की दोपहर को खेसारी ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में वे कहते हैं कि जो कुछ सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ वही अब उनके साथ हो रहा है. पुलिस उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं है. खेसारी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर करके पूरा नाटक किया. जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा. और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है.”
रानी चटर्जी ने की टिप्पणी
खेसारी लाल यादव ट्रोलिंग मामले आजतक ने भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी से बात की. इस पूरे मामले को रानी एक पब्लिसिटी स्टंट की तरह देखती हैं. रानी कहती हैं, “पिछले दो सालों में आप देखें, तो जब भी इनके गाने रिलीज होने वाले होते हैं, तभी इनके सोशल मीडिया ट्वीट्स या पोस्ट कॉन्ट्रोवर्सी से क्यों भरे होते हैं? ये सिर्फ गाने के वक्त ही क्यों किया जाता है? मुझे ऐसा लगता है कि ये लोग मार्केट में बने रहने के लिए कॉन्ट्रोवर्सी का सहारा लेते हैं. इनके गानों व फिल्मों से ज्यादा इनके झगड़े के चर्चे होते हैं. कल को ये भी हो सकता है कि कंट्रोवर्सी से फायदा नहीं मिल रहा होगा, तो ये दोनों (खेसारी लाल और पवन सिंह) साथ गाना लेकर आ जाएंगे. यहां इन्हें पैचअप और ब्रेकअप दोनों से ही फायदा चाहिए.”
रानी चटर्जी आगे कहती हैं कि जब इन लोगों पर बन आती है, तो ये जाकर नेताओं और पुलिस वालों से गुहार लगाते हैं. वहीं जब इन्हीं की वजह से इंडस्ट्री की हीरोइनों को गंदी-गंदी गालियां दी जाती हैं, तब ये कुछ नहीं कहते. रानी का कहना कि ये बात वो पवन सिंह और खेसारी लाल के लिए नहीं कह रही बल्कि सभी एक्टर्स लिए बोल रही हैं.