भ्रष्ट IPS अधिकारी के 8 ठिकानों पर EOU का छापा, पटना से पूर्णिया तक पुलिस महकमे में हड़कंप
जानकारी के अनुसार दयाशंकर ने अपना काफी पैसा रियल स्टेट के बिजनेस में लगाया है। इसे लेकर पटना में कुछ बिल्डर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की इस कार्रवाई से बिहार के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। दयाशंकर 2016 बैच के IPS अफसर है। जिस पर लंबे समय से भ्रष्टटाचार के आरोप प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगते रहे हैं।
लंबे समय बाद बिहार में एक भ्रष्ट आईपीएस अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है। आय से 65 फीसद अधिक संपत्ती के मामले में भ्रष्ट IPS अधिकारी के पूर्णिया और पटना के आवास पर छापेमारी जारी है। यह छापेमारी पटना सहित राज्य में आठ जगह साथ शुरू की गई। इस भ्रष्ट अफसर का नाम दया शंकर है। जो फिलहाल पूर्णिया में एसपी के पद पर तैनात है।
पहली बार भ्रष्टाचार के पुलिस कप्तान पर हुई कार्रवाई
पूर्णिया में आज पहली बार पुलिस कप्तान यानी पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी एसपी दयाशंकर के आवास के साथ-साथ पुलिस केंद्र, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के आवास समेत कुल 7 ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस और EOU की टीम छापामारी कर रही है। इस छापामारी में बीएसएएफ के करीब 50 जवान सुरक्षा में तैनात हैं। इसके अलावा 75 सदस्यों की टीम छापामारी में शामिल है। जानकारी है कि आय से 71 लाख रुपये अधिक संपत्ति के मामले में एसपी के खिलाफ यह छापामारी चल रही है। बहरहाल छापामारी के बाद क्या मामला सामने आता है यह देखना दिलचस्प होगा। वह इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं। इसके अलावा मीडिया कर्मियों को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन से लोगों में खुशी
स्थानीय लोगों में इस बात की खुशी है कि पहली बार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महकमे के अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। लोगों का कहना है सरकार की ओर से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए यह उठाया गया कदम सराहनीय है। छोटे-छोटे लोगों को भष्टाचार के आरोप में पकड़ने से बेहतर है भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए उठाया सराहनीय कदम है।
भ्रष्ट पुलिस महकमे में हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार दयाशंकर ने अपना काफी पैसा रियल स्टेट के बिजनेस में लगाया है। इसे लेकर पटना में कुछ बिल्डर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की इस कार्रवाई से बिहार के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। दयाशंकर 2016 बैच के IPS अफसर है। जिस पर लंबे समय से भ्रष्टटाचार के आरोप प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगते रहे हैं। भ्रष्ट अफसर बिहार के कई जिलों में एसपी के पद पर तैनात रहा है। वो जहां भी पदस्थापित रहे है वहां उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा है। स्थानीय लोगों और उनके संपर्क में आए लोगों ने सामने और पीछे से उसके भ्रष्टाचार की शिकायत की। लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही थीं। जिसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने उनके खिलाफ अपने ही थाने में केस दर्ज किया है और उसके बाद न्यायालय से सर्च वारंट मिला और आज कार्रवाई चल रही है।