लखनऊ: दुबग्गा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 200 मीटर तक घिसटा बाइक सवार, तड़पकर मौत
दुबग्गा में कसमण्डी रोड बाइक से घर जा रहे 33 वर्षीय राजेश कुमार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अगले हिस्से में फंसने से दो सौ मीटर तक घिसटता चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस सीसी कैमरों की मदद से तलाश कर रही है।
दुबग्गा में कसमण्डी रोड बाइक से घर जा रहे 33 वर्षीय राजेश कुमार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अगले हिस्से में फंसने से दो सौ मीटर तक घिसटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
पुलिस सीसी कैमरों की मदद से तलाश कर रही है। सिरगामऊ निवासी भाई रजनीश ने बताया कि राजेश ट्रांसपोर्ट नगर में विवो मोबाइल कंपनी के वेयरहाउस में नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात वह बाइक से घर जा रहा था, तभी आलमबाग चौराहे के पास गांव का शिवम मिल गया। उसी के साथ राजेश जा रहा था।
दुबग्गा में शिवम रुककर सब्जी लेने लगा, देर लगने पर राजेश अकेला ही चला गया।कुछ देर बाद शिवम पीछे से पहुचा तो अंधे की चौकी से कसमण्डी रोड पर हमसफर मैरिज लान के पास राजेश को सड़क पर मृत पड़ा देख पुलिस व परिवारीजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पारिवारीजन व गांव में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश दुबग्गा से कसमंडी की तरफ जा रहा था। वही ट्रक दुबग्गा की तरफ जा रहा था। हमसफर मैरिज लान के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं राजेश ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटता चला गया। राजेश के परिवार में पत्नी सहित दो बेटी आराध्या और आशी हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि राजेश के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।