भगवान राम के किरदार में छाए प्रभास, आदिपुरुष के 'राघव' को देखकर थिएटर्स में लोगों ने जोड़े हाथ
आदिपुरुष की रिलीज के साथ ही प्रभास ने एक बार फिर अपना जादू बिखेर दिया है। सिनेमाघरों में उनकी फिल्म लोगों को इंप्रेस कर रही है और सबसे ज्यादा तारीफें प्रभास बटोर रहे हैं।
ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन लीड रोल निभा रहे हैं।
आदिपुरुष को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोगों को भारी-भरकम वीएफएक्स वाली रामायण की कहानी पसंद आई तो वहीं, कुछ दर्शक के हाथ निराशा लगी। हालांकि, इन सबके बीच प्रभास ने भगवान राम के किरदार में फैंस को पूरी तरह इम्प्रेस किया।
फिर छाए प्रभास
प्रभास की पिछली दो फिल्में साहो और राधेश्याम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में प्रभास के लिए आदिपुरुष की सफलता बेहद जरूर है। अब रिलीज के बाद लोगों की प्रतिक्रिया देखकर लग रहा है कि प्रभास एक बार फिर छा गए हैं।
प्रभास का राम अवतार आया पसंद
आदिपुरुष देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, "प्रभास ने बहुत अच्छा काम किया है, वीएफएक्स को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था, हनुमान ने तो रोंगटे खड़े कर दिए और सैफ अली खान ने रावण के किरदार में अच्छा काम किया है। प्रभास की एक्टिंग अच्छी है और उन्होंने धमाकेदार वापसी की है।"
राजा बन की वापसी
एक अन्य यूजर ने कहा, "आदिपुरुष देख ली। ईमानदारी से कहू तो ये एक अच्छी फिल्म है। वीएफएक्स बेहतर हो सकते थे...और अजय-अतुल का म्यूजिक कमाल का है। प्रभास शानदार हैं। बॉक्स ऑफिस का राजा वापस आ गया है। प्रभास सर मुबारक हो।"
प्रभास के लिए लोगों ने जोड़े हाथ
थिएटर्स से प्रभास के सीन पर लोगों के हाथ जोड़ते हुई तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "प्रभास ने हिट के साथ वापसी की है। डायलॉग और बीजीएम शानदार है।"
टॉप क्वालिटी है बीजीएम
आदिपुरुष को ब्लॉकबस्टर बताते हुए एक यूजर ने कहा, "ये ब्लॉकबस्टर फिल्म है। फिल्म हर एक मायने में कमाल की है और डायलॉग्स बांध कर रखने वाले है। आदिपुरुष के टॉप क्वालिटी बीजीएम देखने में फिल्म को शानदार बना रहे हैं। प्रभास आप फिर से राज करने आ गए हैं।"