Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 107

सिर्फ पांच दिन में 550 करोड़ के पार पहुंची पठान, शाहरुख ने खास अंदाज़ में किया फैंस का शुक्रिया

पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए है. इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है. पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है.

सिर्फ पांच दिन में 550 करोड़ के पार पहुंची पठान, शाहरुख ने खास अंदाज़ में किया फैंस का शुक्रिया

पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जिधर देखो उधर सिर्फ पठान का ही परचम लहरा रहा है. शाहरुख की फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स सेट कर रही है. 4 साल बाद आई किंग खान की कमबैक फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौट आई है. पठान के लिए जिस तरह लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है वो वाकई में अद्भुत है.

हमारे यहां एक कहावत है, लात लगाकर खींचना. ये कहावत शाहरुख खान की 'पठान' पर फिट बैठ रही है. उनकी फिल्म लात लगाकर पैसा खींच रही है. फिल्म ने इतवार यानी 29 जनवरी तक दुनियाभर में कुल 550 करोड़ कमा लिए. भारत में ‘पठान’ 29 जनवरी तक कुल 280 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है.

बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ का दुनियाभर में डंका बज रहा है। रिलीज होने के बाद ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फैंस भी अपने फेवरेट अभिनेता की फिल्म को हाउसफुल में तब्दील करते नजर आ रहे हैं। इस खुशी में शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर मन्नत की बालकनी में आकर फैंस से मुलाकात की और फिल्म की सफलता के लिए फैंस का आभार प्रकट किया।

भारत में ‘पठान’ का कलेक्शन: 

  • डे वन: 50 करोड़ का अनुमान था, पर फिल्म ने 57 करोड़ बटोर लिए. हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म. 

  • डे टू : 71 करोड़ कमाकर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजा फाड़ दिया. अब तक दूसरे दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड KGF 2 के नाम था. जिसने 53.95 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने के बाद, दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपए कमाए थे. 

  • डे थ्री: 39 करोड़ की कमाई. ये 26 जनवरी के बाद एक नॉन हॉलिडे वाला दिन था. फिल्म की कमाई का ग्राफ थोड़ा-सा नीचे गिरा, लेकिन बाकियों के मुकाबले फिर भी बेहतर प्रदर्शन.

  • डे फोर: शनिवार को फ़िल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी और 52 करोड़ कमाए. साथ ही भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के मामले में सबसे तेज़ साबित हुई. इससे पहले KGF 2 और ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन ने क्रमशः पांचवें और छठे दिन ये 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ था. 

  • डे फाइव: रविवार का दिन था और जनता 26 जनवरी के बाद फिर से एक बार फिल्म पर टूट पड़ी. भारत में इसका कलेक्शन 65 से 70 करोड़ के आसपास रहा. यानी भारत में पांचवे दिन तक 'पठान' की कमाई 285 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. फिल्म बहुत जल्द ‘दंगल’ की भारत में 387 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ सकती है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार पूरी दुनिया में फिल्म ने 550 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है.

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक़ इससे पहले 'बाहुबली 2' ने रिलीज के पांचवें दिन कुल 59 करोड़ कमाए थे. KGF 2 ने 50 करोड़ का बिजनेस किया था. यानी 'पठान' भारतीय इतिहास में पांचवे दिन सबसे ज़्यादा कमाने फिल्म बन गई है. साथ ही 'पठान' के हिंदी वर्जन ने सिर्फ पांच दिनों में ही 'बाहुबली 2' और KGF 2 के पहले सप्ताह के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने करीब 270 करोड़ के आसपास पांचवे दिन ही कमा लिए हैं.

फर्स्ट वीक कलेक्शन (हिंदी वर्जन)

  • बाहुबली 2 : 247 करोड़
  • KGF 2: 268 करोड़

'पठान' विदेश में भी बढ़िया कमाई कर रही है. नॉर्थ अमेरिका में इस वीकेंड पांचवें नंबर पर रही. पहले नंबर पर अवतार: द वे ऑफ वॉटर रही. 'पठान' ने सिर्फ 695 स्क्रीन्स पर लगने के बावजूद पहले वीकेंड में कुल 48 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया. साथ ही फिल्म न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 'अवतार-2' के बाद दूसरे नंबर पर रही. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक 'पठान' 27 से 29 जनवरी की बीच कमाई के लिहाज से विश्व में चौथे नंबर पर रही. इस दौरान फिल्म ने कुल 440 करोड़ कमाए.

'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. फिल्म में डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं. सलमान खान के कैमियो ने तो जनता का दिल जीत लिया. फिल्म को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने. 

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...