क्या ईद पर नहीं आ सकेगी 'राधे'होली के बाद तय होगी सलमान खान की फिल्म की नई रिलीज डेट, कोरोना के चलते ट्रेलर लॉन्च और प्रमोशनल इवेंट भी टले
देश में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के डर के चलते मेकर्स ने फिल्मों की रिलीज डेट को टालना भी शुरू कर दिया है। अब खबर आ रही है कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाई जा सकती है।
मेकर्स ने 'राधे' को ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज करने का फैसला किया था। जानकारों का कहना है कि अगर कोरोना के मामलों में ऐसे ही लगातार बढ़ोत्तरी होती रही, तो 'राधे' की रिलीज डेट को भी शिफ्ट किया जा सकता है। हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर के कारण 'बंटी और बबली 2' और 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट भी टाल दी गई है।
'राधे' की रिलीज को लेकर होली के बाद होगी मीटिंग
'राधे' से जुड़े लोगों ने बताया, "इस बाबत गुरुवार को बैठक बुलाई गई थी। उसमें यह तय किया गया कि अभी वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाई जाए। वह इसलिए कि कोरोना के मामलों में इजाफा तो हो रहा है, मगर वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई गई है। मुंबई में पिछले हफ्ते तक 50 हजार के आसपास लोगों को रोजाना वैक्सीन दी जा रही थी। अब वह तादाद बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दी गई है। ऐसे में माहौल पॉजिटिव रहा, तो फिल्म को ईद पर ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च और प्रमोशनल इवेंट फिलहाल टाल दिए गए हैं। होली के बाद अगली बैठक बुलाई गई है। तब तय होगा कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जाए या नहीं और ट्रेलर कब जारी किया जाना चाहिए।"
अप्रैल में होना था ट्रेलर लॉन्च
इससे पहले मेकर्स ने फैसला किया था कि 'राधे' का टीजर रिलीज नहीं किया जाएगा। बल्कि अप्रैल के पहले सप्ताह में इसका ट्रेलर ही लॉन्च किया जाएगा। पहले मेकर्स टीजर लाने की प्लानिंग में थे। लेकिन यह प्लान ड्रॉप कर दिया गया था। 13 मार्च को रिलीज हुए फिल्म से सलमान के फर्स्ट लुक को दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉनस मिला था। मेकर्स को यकीन है कि ट्रेलर काफी हद तक फिल्म को चर्चा में लेकर आएगा।
ईद पर जॉन vs सलमान
अगर सब कुछ ठीक रहा और 'राधे' ईद पर ही रिलीज होती है, तो इस फिल्म की टक्कर जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' से होगी। क्योंकि, जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' की नई रिलीज डेट भी मेकर्स ने 13 मई ही फाइनल की थी। अगर दोनों फिल्में ईद पर ही रिलीज होती हैं, तो देखना यह होगा कि जॉन और सलमान दोनों में से किस की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी।
सलमान ने की थी रिलीज डेट अनाउंस
सलमान खान ने 'राधे' की रिलीज डेट का आधिकारिक एलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किया था। उन्होंने लिखा था, "ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने...कमिटमेंट कर दी तो मैं अपनी आपकी भी नहीं सुनता।" इसके साथ ही सलमान ने लिखा था कि राधे ठीक दो महीने बाद 13 मई को रिलीज होगी।
जनवरी में एग्जिबिटर्स से किया था वादा
थिएटर एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की थी कि वे अपनी फिल्म को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में ही रिलीज करें। क्योंकि उन्हें लगता है कि 'राधे' दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर ला सकती है और उन्हें आर्थिक नुकसान से उबरने में मदद कर सकती है। इसके बाद जनवरी में सलमान ने सोशल मीडिया पर एलान किया था, "कमिटमेंट ईद का है और यह ईद 2021 की होगी इंशाल्लाह। इस साल ईद पर सिनेमाघरों में 'राधे' का आनंद लें, बाकी ऊपर वाले की मर्जी।"
साउथ कोरियन टीवी शो से प्रेरित है 'राधे'
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की कहानी साउथ कोरियन टीवी शो 'सनग्लास' से प्रेरित है। 1995 में टेलीकास्ट हुए 'सनग्लास' को 'द ऑवरग्लास' नाम से भी जाना जाता है। यह तीन दोस्तों के ट्रैजिक रिलेशनशिप पर आधारित है, जिनमें एक गैंगस्टर, एक प्रॉसीक्यूटर और एक खूबसूरत लड़की है। बताया जा रहा है कि 'राधे' सीरीज का अधिकारिक अडॉप्शन तो नहीं है, बल्कि इसकी कहानी उसी की टाइमलाइन पर आधारित है। 'राधे' में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और जरीना वहाब की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म को सलमान खान, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री के बैनर सलमान खान फिल्म्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस और रील लाइफ प्रोडक्शन के तहत को-प्रोड्यूस किया गया है।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...