बॉलीवुड में कहर बरपा रहा कोरोना परेश रावल कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगने के बाद भी हुए संक्रमित, बाबू भैया ने पोस्ट शेयर कर खुद दी जानकारी
पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड के बाबू भैया यानी परेश रावल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी परेश ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि बीते 10 दिनों में जो भी लोग उनके टच में आए हैं, वे सभी अपना कोविड टेस्ट करवाएं।
परेश रावल ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "दुर्भाग्य से मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीते 10 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि कृपया अपना कोविड टेस्ट करवा लें।" वैक्सीन लगने के बाद भी परेश रावल कोरोना से संक्रमित हुए है। उन्होंने 9 मार्च को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था।
वैक्सीन लगने के बाद भी संक्रमित होने वाले दूसरे सेलिब्रिटी
65 साल के परेश रावल ने वैक्सीन लगने के बाद सोशल मीडिया पर अपना फोटो शेयर कर लिखा था, "V फॉर वैक्सीन, सभी डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंट लाइन हेल्थ केयर वर्कर्स, वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद।" वैक्सीन लगने के बाद कोविड पॉजिटिव होने वाले परेश दूसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं। उनसे पहले इसी सप्ताह फिल्ममेकर रमेश तौरानी पॉजिटिव पाए गए थे। वे भी वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके थे।
ये सेलेब्स भी लगवा चुके हैं कोविड वैक्सीन का पहला डोज
पिछले दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है। इसके बाद सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया था। परेश से पहले संजय दत्त, सैफ अली खान, राकेश रोशन, सतीश शाह, शिल्पा शिरोडकर, जॉनी लीवर, मेघना नायडू, शर्मिला टैगोर, नीना गुप्ता, धर्मेंद्र, कमल हासन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, गजराज राव, नागार्जुन समेत कई सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।
बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स हुए कोरोना का शिकार
बॉलीवुड में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। परेश रावल से पहले मिलिंद सोमन, रोहित सराफ, आर माधवन, आमिर खान, सिद्धांत चतुर्वेदी, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली और सतीश कौशिक समेत कई सेलेब्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, रणबीर कपूर समेत कई सेलेब्स कोरोना से रिकवर भी कर चुके हैं।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...