कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस का कनाडा में निधन, एयरपोर्ट पर थे सिक्योरिटी अफसर
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर कादर खान के बेटे अब्दुल कुद्दुस को लेकर दुखद खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल कुद्दुस का कनाडा में निधन हो गया है। अब्दुल कुद्दुस, कादर खान के सबसे बड़े बेटे थे। उनके के तीन बच्चे हैं और अब्दुल, कादर खान और उनकी पहली पत्नी के बेटे हैं। अब्दुल कुद्दुस पिता की तरह फिल्मों में एक्टिव नहीं थे बल्कि वो एयपोर्ट पर बतौर सिक्योरिटी अफसर तैनात थे। 2018 में कादर खान का निधन भी कनाडा में ही हुआ था।
दिग्गज अभिनेता कादर खान के तीन बेटों अब्दुल कुद्दुस, सरफराज और शहनवाज खान में अब्दुल सबसे बड़े थे। उनके निधन की जानकारी विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। जिसके मुताबिक कादर खान और उनकी पहली पत्नी के अब्दुल कद्दुस का निधन हो गया है। इस दुखद खबर पर सोशल मीडिया पर शोक की लहर देखने को मिल रही है। हर कोई अब्दुल की आत्मा की शांति के लिए कामना करता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि बॉलीवुड ने कादर खान को 2018 में खो दिया था। उनका निधन 81 की उम्र में 21 दिसंबर को हुआ था। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड पर दशकों तक राज किया था। इसके साथ ही वो लगभग 300 फिल्में भी कर चुके थे। कादर खान के दो बेटे सरफराज और शहनवाज खान फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं, वो बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर काम कर चुके हैं। वहीं उनके सबसे बड़े बेटे अब्दुल लाइम लाइट से बिल्कुल दूर बतौर सिक्योरिटी ऑफिसर काम करते थे।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...