श्वेता तिवारी ने बताया दर्द, कहा- लोग कहते हैं कि मैंने दो शादी की तो पलक पांच शादियां करेगी
सोशल मीडिया पर लोग बोलते हैं पलक 5 शादियां करेगी
एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि कई लोग उन्हें अब तीसरी शादी ना करने की सलाह देते हैं, और उनकी बेटी पलक को कहा जाता है कि, मां ने दो शादियां की तो बेटी तो कम से कम पांट बार शादी करेगी. श्वेता ने आगे कहा कि, कई लोग सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं फिर अचानक एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं.लेकिन फिर भी उनपर कोई सवाल नहीं उठाता. और मैंने अगर गलत शादी से बाहर निकलने का फैसला किया तो सवालों की झड़ी लगा दी. इतना ही नहीं कई लोग तो ऐसे हैं जो मुझे आकर ये बताते हैं कि, तीसरी बार शादी मत करना.तो क्या मैंने उनसे पूछा? वो हैं कौन जो मुझे ये बताएंगे? ये मेरी जिंदगी है और इसका फैसला लेना का हक भी सिर्फ मेरा है.
पलक ने बहुत कुछ देखा है वो सोच-समझकर फैसला लेगी
वहीं श्वेता ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोगों के बारे में बात करते हुए कहा कि, इंस्टाग्राम पर कई लोग मुझे कहते हैं कि जब मैंने दो शादी की है तो मेरी बेटी पलक तो पांच शादियां करेगी. लेकिन सच कहूं मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि वो कभी भी शादी करेगी.उसने छोटी सी उम्र में अपनी मां को मार खाते हुए देखा है. और ये सब देखकर तो वो शादी का फैसला बहुत सोच समझकर लेगी
दो बार शादी कर चुकी है श्वेता तिवारी
बता दें कि श्वेता ने पहले राजा चौधरी से शादी की थी. और घरेलू हिंसा का शिकार होने पर उन्होंने 2007 में राजा से तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत खराब रही. दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया.और अलग हो गए.
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...