अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगी किसी भी नंबर से आने वाली कॉल, आया जबरदस्त फीचर
यूजर्स की निजता को ध्यान में रखते हुए Google ने अपनी Phone App में एक नया फीचर पेश किया है जिसके चलते हर अनजान नंबर से आने वाली कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
हाइलाइट्स:
- गूगल ने फोन ऐप के लिए पेश किया नया फीचर
- रिकॉर्ड होगी अनजान नंबर से आने वाली कॉल
- पिछले साल लॉन्च हुआ था गूगल का यह फीचर
- नई दिल्ली
हम सभी के पास कभी न कभी अनजान नंबर से फोन जरूर आया होगा। चाहें कोई आपको लोन दे रहा हो या फिर कोई आपको क्रेडिट कार्ड बेच रहा हो, इस तरह के कॉल्स से हम सभी वाकिफ हैं। हालांकि, इस तरह के कॉल्स के साथ हम सभी को सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। अगर ऐसा न किया जाए तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यूजर्स की निजता को ध्यान में रखते हुए Google ने अपनी Phone App में एक नया फीचर पेश किया है जिसके चलते हर अनजान नंबर से आने वाली कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
इसके लिए यूजर्स को किसी तरह की कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी। यह फीचर अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड कर लेगा। जब भी कॉल रिकॉर्डिंग शूरू होगी तो, आपको नोटिफिकेशन दिखाई जाएगी। सबसे अहम बात यह नोटिफिकेशन उस व्यक्ति के पास भी जाएगा जिसने आपको कॉल किया होगा। आपको बता दें कि यह फीचर वैसे तो पिछले वर्ष ही लॉन्च किया गया था अब इसे अपडेट किया गया है।
पुराना फीचर किया अपडेट:
वैसे तो कंपनी ने यह फीचर पिछले साल लॉन्च किया था लेकिन अब इस फीचर को कंपनी की ओर से अपडेट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डिवाइसेज को यह नया अपडेट उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, बाकी की डिवाइसेज के लिए जल्द ही इस नए और दिलचस्प अपडेट को जारी किया जाएगा। कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को सभी देशों में उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसे में इसकी उपलब्धता यूजर की लोकेशन पर निर्भर करेगी। यह भारत में उपलब्ध कराया गया है। अगर आप भारतीय यूजर हैं तो आप इसे इनेबल कर सकते है। तो आइए जानते हैं कैसे इस्तेमाल करें यह फीचर।
कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इस तरह करें इस्तेमाल:
-सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Phone App को ओपन करना होगा। फिर Menu बटन पर टैप करना होगा।
-इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-फिर Numbers Not In Your Contacts पर टैप करना होगा। फिर Always Record के विकल्प को सेलेक्ट करें।
-इसके बाद जब भी आपके नंबर पर किसी अनजान नंबर से कॉल आएगी तो आपका फोन अपने आप ही उस कॉल को रिकॉर्ड करने लगेगा। इसकी जानकारी दोनों यूजर्स को नोटिफिकेशन द्वारा दी जाएगी।
बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में ज्यादा स्टोरेज होनी चाहिए। क्योंकि सभी कॉल रिकॉर्डिंग फोन की इंटरनल स्टोरेज में ही सेव होंगी। आप मैनुअली भी कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको इसके लिए Menu पर जाना होगा। फिर Selected Numbers पर जाना होगा। इसके बाद + बटन पर टैप कर कॉन्टैक्ट्स का चुनाव करें।
यह ध्यान रखने वाली बात है कि अगर आप कॉल रिकॉर्डिंग इनेबल करते हैं तो इसके लिए ऐप दूसरे व्यक्ति को भी इस बारे में नोटिफिकेशन उपलब्ध कराएगी। अगर आप कभी इस तरह की रिकॉर्डिंग का संदर्भ भविष्य में देना हो तो यह फीचर उपयोगी साबित होगा। हालांकि, आपको इसके लिए दूसरे व्यक्ति से भी सलाह लेनी जरूरी होती है।