Breaking News

Wednesday, January 22, 2025
Home / टैकनोलजी /

  • 0
  • 190

अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगी किसी भी नंबर से आने वाली कॉल, आया जबरदस्त फीचर

यूजर्स की निजता को ध्यान में रखते हुए Google ने अपनी Phone App में एक नया फीचर पेश किया है जिसके चलते हर अनजान नंबर से आने वाली कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।

अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगी किसी भी नंबर से आने वाली कॉल, आया जबरदस्त फीचर

हाइलाइट्स:

  • गूगल ने फोन ऐप के लिए पेश किया नया फीचर
  • रिकॉर्ड होगी अनजान नंबर से आने वाली कॉल
  • पिछले साल लॉन्च हुआ था गूगल का यह फीचर
  • नई दिल्ली
    हम सभी के पास कभी न कभी अनजान नंबर से फोन जरूर आया होगा। चाहें कोई आपको लोन दे रहा हो या फिर कोई आपको क्रेडिट कार्ड बेच रहा हो, इस तरह के कॉल्स से हम सभी वाकिफ हैं। हालांकि, इस तरह के कॉल्स के साथ हम सभी को सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। अगर ऐसा न किया जाए तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यूजर्स की निजता को ध्यान में रखते हुए Google ने अपनी Phone App में एक नया फीचर पेश किया है जिसके चलते हर अनजान नंबर से आने वाली कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।

    इसके लिए यूजर्स को किसी तरह की कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी। यह फीचर अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड कर लेगा। जब भी कॉल रिकॉर्डिंग शूरू होगी तो, आपको नोटिफिकेशन दिखाई जाएगी। सबसे अहम बात यह नोटिफिकेशन उस व्यक्ति के पास भी जाएगा जिसने आपको कॉल किया होगा। आपको बता दें कि यह फीचर वैसे तो पिछले वर्ष ही लॉन्च किया गया था अब इसे अपडेट किया गया है।



    पुराना फीचर किया अपडेट:
    वैसे तो कंपनी ने यह फीचर पिछले साल लॉन्च किया था लेकिन अब इस फीचर को कंपनी की ओर से अपडेट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डिवाइसेज को यह नया अपडेट उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, बाकी की डिवाइसेज के लिए जल्द ही इस नए और दिलचस्प अपडेट को जारी किया जाएगा। कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को सभी देशों में उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसे में इसकी उपलब्धता यूजर की लोकेशन पर निर्भर करेगी। यह भारत में उपलब्ध कराया गया है। अगर आप भारतीय यूजर हैं तो आप इसे इनेबल कर सकते है। तो आइए जानते हैं कैसे इस्तेमाल करें यह फीचर।


    कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इस तरह करें इस्तेमाल:
    -सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Phone App को ओपन करना होगा। फिर Menu बटन पर टैप करना होगा।
    -इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    -फिर Numbers Not In Your Contacts पर टैप करना होगा। फिर Always Record के विकल्प को सेलेक्ट करें।
    -इसके बाद जब भी आपके नंबर पर किसी अनजान नंबर से कॉल आएगी तो आपका फोन अपने आप ही उस कॉल को रिकॉर्ड करने लगेगा। इसकी जानकारी दोनों यूजर्स को नोटिफिकेशन द्वारा दी जाएगी।


    बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में ज्यादा स्टोरेज होनी चाहिए। क्योंकि सभी कॉल रिकॉर्डिंग फोन की इंटरनल स्टोरेज में ही सेव होंगी। आप मैनुअली भी कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको इसके लिए Menu पर जाना होगा। फिर Selected Numbers पर जाना होगा। इसके बाद + बटन पर टैप कर कॉन्टैक्ट्स का चुनाव करें।

    यह ध्यान रखने वाली बात है कि अगर आप कॉल रिकॉर्डिंग इनेबल करते हैं तो इसके लिए ऐप दूसरे व्यक्ति को भी इस बारे में नोटिफिकेशन उपलब्ध कराएगी। अगर आप कभी इस तरह की रिकॉर्डिंग का संदर्भ भविष्य में देना हो तो यह फीचर उपयोगी साबित होगा। हालांकि, आपको इसके लिए दूसरे व्यक्ति से भी सलाह लेनी जरूरी होती है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...