आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पिछले सीजन के बाद ही कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब फ्रेंचाइजी के सामने सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि वो अपनी टीम का कप्तान किसे बनाए। लेकिन एक खिलाड़ी है जो इस पद को संभालने की काबिलियत रखता है।
12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन होना है और खास बात यह है कि इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। बात आरसीबी की करें, तो इस टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले सीजन के बाद ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में आरसीबी के सामने सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि वो अपनी टीम का कप्तान किसे बनाए। एक खिलाड़ी है जो इस पद को संभालने की काबिलियत रखता है और आरसीबी उस खिलाड़ी को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहा सकती है।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को मोटी रकम में खरीद सकती है और उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त कर सकती है। मौजूदा समय में डेविड वॉर्नर जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसको देखकर यही लग रहा है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उनपर पैसों की बरसात हो सकती है। टी20 विश्व कप 2021 में उन्होंने धुंआधार पार खेली थी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। कहा जा रहा है कि वॉर्नर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान बन सकते हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत सकी है। वहीं, डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का चैम्पियन बना चुके हैं। ऐसे में अगर वॉर्नर इस टीम से जुड़ते हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को काफी फायदा हो सकता है। वहीं, पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, इसलिए हैदराबाद ने उनसे कप्तानी छीन ली और बाद में उन्हें प्लेइंग 11 से भी बाहर कर दिया। साथ ही इस सीजन में हैदराबाद ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया है।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। अगर वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से जुड़ते हैं तो उन्हें पूर्व कप्तान विराट कोहली का पूरा सहयोग मिलेगा। आरसीबी एक बार भी टूर्नामेंट की चैंपियन नहीं बनी है, ऐसे में वॉर्नर को कप्तान बनाने से फ्रेंचाइजी की उम्मीद बढ़ सकती है।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...