छत्तीसगढ़: जाति जनगणना पर पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद का तंज, बोले- क्या कांग्रेस के अंदर भी लागू होगी ये व्यवस्था?
पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद आज रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर घेरा। जाति जनगणना पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि जाति जनगणना होगी तो क्या कांग्रेस के अंदर वह लागू होगी?
पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद आज रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा। जाति जनगणना पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि जाति जनगणना होगी, तो क्या कांग्रेस के अंदर वह लागू होगी?, 'जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' तो क्या कांग्रेस के अंदर ये लागू होगी कि नहीं?
कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि वहां इंदिरा जी, राहुल जी, सोनिया जी, प्रियंका जी यही चलेगा। हमारे बिहार में लालू प्रसाद यादव जेल गए, तो राबड़ी जी, उसके बाद तेजस्वी जी। मीशा भारती लोकसभा में हार गईं तो राज्यसभा चली गईं। दूसरे बेटे तेज प्रताप ने कहा कि मुझे क्यों नहीं बनाया तो उनको भी एक टॉफी थमा दी गई। मुलायम सिंह आए आए तो अखिलेश यादव नाराज हो गए। उधर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के भतीजे भी लाइन में हैं। सवाल करते हुए पूछा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों में यही चलेगा क्या? यह छलावा कब तक चलेगा? आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों के लिए सिर्फ बीजेपी सोचती है। बीजेपी ने आदिवासी वर्ग से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया तब कांग्रेस ने विरोध किया। बीजेपी ने दलित वर्ग से जब कोविंद को राष्ट्रपति बनाया तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया।
उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अभी लिस्ट जारी नहीं हुई है। लग रहा है मुख्यमंत्री कंफ्यूजन में हैं कि उन्हें टिकट मिलेगा कि नहीं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 31 ओबीसी को टिकट दिया है। 30 आदिवासी भाई- बहनों को टिकट दिया गया है। 10 अनुसूचित जाति वर्ग को टिकट दिया गया है। 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है। पहली बार चुनाव लड़ रहे लोग को 41 और युवाओं को 34 टिकट दिया गया। कुल मिलाकर 85 लोगों को टिकट दिया गया है। देश में सबसे अधिक सांसद ओबीसी सांसद बीजेपी के ही हैं। सबसे अधिक विधायक भाजपा के हैं। 11 मंत्री केंद्र में ओबीसी समाज से हैं। पीएम नरेंद्र मोदी खुद ओबीसी समाज से हैं।