अमित शाह से चिराग पासवान की मुलाकात, NDA की बैठक से पहले बन जाएगी बात?
दिल्ली से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। चिराग पासवान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। एनडीए की होने वाली बैठक से पहले यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि एनडीए की बैठक से पहले चिराग पासवान अपनी बात मनवाना चाहते हैं।
एनडीए की होने वाली बैठक से पहले एलजेपी (आर) के प्रमुख चिराग पासवान अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। चिराग पासवान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात कर रहे हैं। दरअसल, चिराग पासवान से पिछले एक सप्ताह में दो बार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुलाकात की थी। उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग को चिट्ठी लिखकर 18 जुलाई की बैठक में बुलाया था। इसके बाद चिराग पासवान रविवार को अचानक सुबह-सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। उनके अचानक दिल्ली पहुंचने पर यह माना जा रहा है कि वह हाजीपुर सीट को लेकर कंप्रोमाइज के मूड में जरा भी नहीं हैं।
दरअसल, चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच हाजीपुर विधानसभा सीट को लेकर खींचतान जारी है। इस घमासान में अपना पलड़ा भारी रखने के लिए चिराग पासवान दिल्ली में अमिक शाह से मुलाकात की। चिराग पासवान के चाचा यानी पशुपति पारस अपने अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हाजीपुर सीट पर पारस खुद सांसद हैं। यह सीट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की परंपरागत सीट रही है। ऐसे में चाचा-भतीजा दोनों ही इस सीट पर दावेदारी से पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे।
कुछ दिन पहले चिराग पासवान ने हाजीपुर में एक सभा के दौरान यहां की जनता को यह वादा कर दिया कि वो हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। अब इस वादे को पूरा करने के लिए चिराग पासवान एड़ी चोटी का जोर लगाए हैं। बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल होने की उनकी पहली शर्त यही है कि उन्हें उनके पिता रामविलास पासवान की यह सीट दी जाए। चिराग पासवान का कहना है यह उनके पिता की सीट है। जिस पर उनका एकाधिकार है।