अतीक-असरफ हत्याकांड का क्या है चित्रकूट कनेक्शन! जाली दस्तावेजों के आधार पर शूटर्स ने बनवाए थे आधार कार्ड
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में अब चित्रकूट कनेक्शन सामने आया है।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हाल ही में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को मौके पर ही दबोच लिया था। प्रयागराज पुलिस तीनो आरोपितों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में चित्रकूट कनेक्शन सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि तीनों हत्यारों ने चित्रकूट के पते पर फर्जी आधार कार्ड बनवाया था और उसी को पहचान पत्र बनाकर प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास होटल बुक किया था।
होटल से एसआईटी को मिली आधार कार्ड की कॉपी की जांच में आधार कार्ड पर दर्ज पते गलत पाए गए हैं। जिसके बाद एसआईटी अब तीनों आरोपियों के चित्रकूट के कनेक्शन का पता लगा रही है। एसआईटी जांच कर रही है कि तीनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी पते पर आधार कार्ड बनवाए थे या फिर इस हत्याकांड में चित्रकूट का कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है। माना जा रहा है कि इस मामले में एसआईटी तीनों हत्यारोपियों के ऊपर एक और मुकदमा दर्ज करा सकती है।
प्रतापगढ़ जेल में बंद है तीनो हत्यारोपी
माफिया बंधुओं की हत्या के बाद पकड़े गए तीनों आरोपियों को पहले नैनी जेल में रखा गया था। बाद में यहां सुरक्षा के मद्देनजर तीनों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। नैनी जेल में ही माफिया अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली सहित कई गुर्गे और उसके करीबी बंद हैं। इससे तीनों को खतरे की आशंका जताई गई थी।
शाइस्ता परवीन की तलाश तेज, इनाम की राशि को बढ़ाने की तैयारी
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी पुलिस और एसटीएफ की पकड़ से दूर है। बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने और पति-देवर की हत्या के बाद भी शाइस्ता का सामने ना आना चर्चा का विषय बना है। वहीं पुलिस का कहना है कि शाइस्ता की गिरफ्तारी से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आएंगे। इसलिए पुलिस ने अब शाइस्ता पर इनाम की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाइस्ता पर इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने की तैयारी चल रही है।