बाराबंकी: नर्तकियों के साथ डांस करने को लेकर मारपीट, फायरिंग का आरोप, दो घायल
बाराबंकी के एक गांव में नर्तकियों के साथ डांस करने को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में एक घायल हो गया।
बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी के टिकरिया गांव ने नर्तकियों के साथ डांस करने को लेकर डीजे संचालक और कुछ युवकों में विवाद हो गया। मारपीट के दौरान एक घायल हुआ तो ग्रामीणों ने युवकों को दौड़ा लिया।
बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी के टिकरिया गांव ने नर्तकियों के साथ डांस करने को लेकर डीजे संचालक और कुछ युवकों में विवाद हो गया। मारपीट के दौरान एक घायल हुआ तो ग्रामीणों ने युवकों को दौड़ा लिया।
आरोप है कि भाग रहे युवकों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी जिसमे डीजे संचालक घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में लगी है। टिकरिया गांव में शुक्रवार को गया प्रसाद के पुत्र विनय यादव का तिलक समारोह था। गांव के ही आकाश रावत व रवि रावत डीजे बजा रहे थे। स्टेज पर नर्तकियां नृत्य कर रही थी।
आरोप है कि इस दौरान गांव के ही कन्हैया यादव अपने साथियों के साथ स्टेज पर चढ़कर नृत्य करने की कोशिश करने लगे। जिस पर डीजे संचालक आकाश व रवि ने उन्हें रोका। इसे लेकर दोनों में पहले कहासुनी फिर मारपीट शुरू हो गई जिसमें रवि के सिर पर चोट लग गई। यह देख गांव के लोग भड़क गए। लोगों ने कन्हैया व उसमे साथियों को दौड़ा लिया। आरोप है कि भागते हुए कन्हैया यादव और उसके साथियों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसके छर्रे लगने से आकाश रावत के हाथ में चोट आई।
अफरातफरी के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए। दोनो घायलों को चिकित्सीय परीक्षण और इलाज के लिए भेजा। एसएचओ देवा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मारपीट हुई है। फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। चिकित्सक ने भी पुष्टि नहीं की है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।