Breaking News

Saturday, October 5, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 586

दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी: आज पहुंचेंगे गोरखपुर, देंगे 1805 करोड़ का तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे, जहां वह जिले के लोगों को 1805 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे।

दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी: आज पहुंचेंगे गोरखपुर, देंगे 1805 करोड़ का तोहफा

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। इन दो दिनों में वह जिले के लोगों को 1805 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे। इस दौरान वह वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोरखपुर नगर निगम के नए सदन भवन, तीन आईटीआई, एक पॉलिटेक्निक, एक राजकीय मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय में छात्रावास, महानगर की दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, सीवरेज सिस्टम, पेयजल, सड़क-नाली समेत सैकड़ों विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। 


मुख्यमंत्री योगी बुधवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। शाम चार बजे वह नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करने के साथ करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़ रुपये वाली 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। नगर निगम के नवीन सदन भवन परिसर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री योगी अपने गुरुदेव की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। शाम को वह जीडीए सभागार में प्राधिकरण की तरफ से महायोजना-2031 की रुपरेखा का प्रस्तुतीकरण देखेंगे। 


सीएम योगी मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को रामगढ़ताल क्षेत्र में बने विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करेंगे। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वह 1008.54 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 276.56 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के अवसर पर सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले वह नया सवेरा का निरीक्षण करने के साथ ही रामगढ़ताल में बोटिंग भी कर सकते हैं। 


बुधवार को इनका होगा लोकार्पण और शिलान्यास:-


लोकार्पण : 

शिलान्यास : 

नगर निगम का सदन भवन : 23.45 करोड़ रुपये
सीवरेज योजना : 223.86 करोड़ रुपये
आईटीएमएस-प्रथम चरण : 50.25 करोड़
रेलवे बस स्टेशन के सामने मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग :  49.85 करोड़
डूडा की तरफ से बनी 40 सड़कें : 22.23 करोड़
सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट : 58.40 करोड़
नगर निगम की तरफ से बनीं सड़कें, नाली आदि : ( संख्या-61) : 11.88 करोड़
रामगढ़ताल सुंदरीकरण फेज-दो : 35.42 करोड़
अमृत योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन विस्तार : 50.56 करोड़ रुपये
सडक-नाली आदि (संख्या 143) : 15.68 करोड़


गुरुवार को इनका होगा लोकार्पण और शिलान्यास:-



लोकार्पण :

शिलान्यास :

विधि विज्ञान प्रयोगशाला श्रेणी बी : 66 करोड़
नकहा-मानीराम फोरलेन : 76.28 करोड़
वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स : 44.75 करोड़
चौरीचौरा-सोनबरसा समपार पर ओवरब्रिज : 59.44 करोड़
राजकीय पॉलिटेक्निक सहजनवां : 15.79 करोड़ 
अक्षयपात्र फाउंडेशन का केंद्रीयकृत रसोईघर : 14.02 करोड़
गोरखपुर विश्वविद्यालय में नेपाल के छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का छात्रावास : 9.52 करोड़
ड्रग वेयरहाउस : 9.32 करोड़ रुपये 
आईटीआई भटहट  : 9.02 करोड़

गुरु गोरखनाथ शोध पीठ : 11.56 करोड़

आईटीआई सहजनवां  : 7.29 करोड़

आईटीआई जंगल कौड़िया : 7 करोड़ रुपये

सीएचसी उसवा बाबू : 5.52 करोड़

राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैंपियरगंज : 5.41 करोड़

गोरखपुर विश्वविद्यालय में बालिका छात्रावास : 4.55 करोड़



सीएम योगी कल यूपी के पहले वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की सौगात देंगे


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर को प्रदेश के पहले वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की सौगात देंगे। इसके शुरू होने से रोमांच पसंद करने वाले लोगों को गोवा और विदेशों जैसे वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का रोमांच गोरखपुर में ही मिलेगा। यहां जल क्रीड़ा की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हो सकेगा। 


करीब 1700 एकड़ में फैली प्राकृतिक झील रामगढ़ताल के समीप पांच एकड़ क्षेत्रफल में वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण सीएम योगी की पहल पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम की तरफ से कराया गया है। यहां विभिन्न प्रकार की बोटिंग, वाटर बाइकिंग, स्कीइंग आदि की सुविधा विकसित की गई है। वाटर स्पोर्ट्स के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के लिए गोवा की एक कंपनी की सेवा ली जाएगी। 

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...