IPL 2022: आज होगा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला, जानें आज की पिच का हाल
आज का मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे होगा मुंबई इस सीजन काफी बुरा प्रदर्शन कर रही है वही पंजाब ने अभी तक चार मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल किया है
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। जहां मुंबई को अपने शुरुवाती चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है मुंबई इस सीजन काफी बुरा प्रदर्शन कर रही है वही पंजाब ने अभी तक चार मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल किया है.
मुंबई और पंजाब की टीमें आईपीएल में 27 मैचों में आमने-सामने आई हैं. इन 27 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई आज अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ पंजाब की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर अंक तालिका में ऊपर पहुंचा जा सके. यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
आइये जानते हैं मुकाबले की पिच का हाल
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बात करें तो यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली पिच है साथ ही यहां पर स्पिनर को अच्छी विकेट मिलती है यहां पर अगर पहली पारी काएवरेज स्कोर 165 से 175 के बीच में रहता है |यहां पर आईपीएल के लगभग 38 मुकाबले हुए हैं| इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 196/7 का रहा है जबकि इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 73 all out रहा है|
दोनों टीम इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस: खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, डेवल्ड ब्रवीस, अनमोल प्रीत सिंह, राहुल बुड्ढी, आर्यन जुयाल, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, डेनियल सैमस, टिम डेविड, ऋतिक शौक़ीन, फेबियन एलेन, जसप्रीत बुमराह, बसिल थम्पी, जयदेव उनादकट, मुरुगन आश्विन, मयंक मारकंडे, टायमल मिल्स, रिली मेरेडिथ, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदलुकर, मोहम्मद अरशद खान
पंजाब किंग्स: खिलाड़ी मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, ईशान पोरेल, संदीप शर्मा, अथर्व ताएदे, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, रितिक चटर्जी, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़