कांग्रेस केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'राफेल सौदे में जो हुआ, वही प्रीडेटर ड्रोन खरीद में दोहराया जा रहा'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमेरिका के साथ ड्रोन डील में घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राफेल सौदे में जो हुआ वही अमेरिका के साथ प्रीडेटर ड्रोन सौदे में दोहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के महंगे शौक देश को महंगे पड़ रहे हैं।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गंभीर लगाया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमेरिका के साथ ड्रोन डील में घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राफेल सौदे में जो हुआ, वही अमेरिका के साथ प्रीडेटर ड्रोन सौदे में दोहराया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रीडेटर ड्रोन डील में घोटाले का लगाया आरोप
पवन खेड़ा ने कहा कि दूसरे देश उन्हीं ड्रोनों को चार गुना से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं, लेकिन भारत 31 प्रीडेटर ड्रोन तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 25,000 करोड़ रुपये में खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि हम 880 करोड़ रुपये में एक ड्रोन खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के महंगे शौक देश को महंगे पड़ रहे हैं।
जुलाई से भारत को मिलेंगे प्रीडेटर ड्रोन
आप को बता दें कि भारत ने अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की डील की है। इसके तहत 15 स्काई गार्डियन और 16 सी गार्डियन ड्रोन भारत को मिलेगा। इस ड्रोन को अमेरिका के ऊर्जा और डिफेंस कॉरपोरेशन जनरल एटॉमिक्स ने बनाया है। ये ड्रोन जुलाई से भारत में मिलना शुरू होगा।
प्रीडेटर ड्रोन की कीमत अभी नहीं हुई है तय
कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका के साथ हुए ड्रोन सौदे में मूल्य घटक के साथ अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर सोशल मीडिया में शेयर की जा रही रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने अमेरिका से 31 एमक्यू-9बी ड्रोन की खरीद के लिए कीमत और अन्य शर्तों को अभी तय नहीं किया है।