Breaking News

Friday, October 4, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 117

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का भाजपा पर आरोप, "डायन महंगाई मोदी-योगी सरकार में जमाई बन गई है"

कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो ‘डायन’ महंगाई है वह मोदी - योगी सरकार में ‘घर जमाई’ बन गई है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का भाजपा पर आरोप, "डायन महंगाई मोदी-योगी सरकार में जमाई बन गई है"

रणदीप सिंह सुरजेवाला लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में श्मशान और तमंचावादी सहित विभाजनकारी सभी प्रकार की कोशिशें हो रही हैं लेकिन महंगाई और बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है इसलिए हम कहते हैं कि भाजपा हराइए, महंगाई से निजात पाइए।


उन्होंने कहा कि हम सुबह चाय बनाते हैं तो सिलेंडर हजार रुपए पार। खाना बनाते हैं तो तेल दो सौ रुपया पार आफिस जाते हैं तो पेट्रोल सौ रुपये पार और रात में लौटते हैं तो दूध, सब्जी सब कुछ महंगा। सुरजेवाला ने कहा कि डायन महंगाई मोदी-योगी सरकार में जमाई बन गई है। लोग गरीब से गरीब होते जा रहे हैं और हम दो हमारे दो की सम्पत्ति रोज बढ़ रही है।


मोदी योगी जनता की जेब काटते हैं - रणदीप सिंह सुरजेवाला

सुरजेवाला ने केंद्र और राज्य की भाजपा नीत सरकारों पर प्रहार करते हुए दावा किया, एक तरफ देश के लोगों को महंगाई की आग में झोंक दिए तो दूसरी तरफ सात साल में भाजपा की संपत्ति 780 करोड़ से बढ़कर 4850 करोड़ हो गयी यानी साढ़े पांच सौ प्रतिशत बढ़ गई और हम दो, हमारे दो की संपत्ति हर रोज एक हजार करोड़ बढ़ रही है।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं किसान हूं और इस देश के 62 करोड़ किसान की पीड़ा मेरे मन को कचोटती है, यह पहली सरकार है जिसने खाद, कीटनाशक दवाइयों पर कर लगाया है। ट्रैक्टर और खेती के उपकरणों पर भी कर लगा दिया है। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ  ने साढ़े 17 लाख करोड़ रुपये किसान की जेब से निकाला है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी जी अलग और योगी आदित्यनाथ जनता की अलग जेब काटते हैं और दोनों जेब काटते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई मुद्दा है लेकिन कई बार राजनेताओं के शोरगुल में यह दिखता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की लड़ाई महंगाई और बेरोजगारी से है और पहली लड़ाई उनसे है जो मठाधीश दिल्ली और लखनऊ दोनों में सात साल से और एक पांच साल से लोगों की जिंदगियां लूट रहे हैं, पहली लड़ाई उनसे हैं।


एटीएम से पैसा निकालने या डालने पर लगेगा 21 रुपए टैक्स

सुरजेवाला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैस की कीमत कम हो गई है लेकिन फिर भी चार सौ का सिलेंडर हजार रुपए का हो गया है। रेल भाड़े में 343 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक जनवरी से दस चीजों की कीमत बढ़ा दी गई हैं। एक हजार तक की कीमत वाले कपड़े पर जीएसटी पांच से बारह फीसद कर दिया गया है। इसे 31 मार्च तक स्थगित किया गया है क्योंकि चुनाव हैं। जूते-चप्पल पर भी इतना ही टैक्स बढ़ाया गया है। होम डिलीवरी में खाना मंगाने पर पांच फीसदी टैक्स लगाया गया है। एटीएम से पैसा निकालने या डालने पर भी 21 रुपए टैक्स लगेगा। ऊबर-ओला पर भी पांच फीसदी टैक्स लगेगा। ऑटोमोबाइल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। सीमेंट भी चार सौ रुपए पार हो गई है। स्टील में एक साल के भीतर दो सौ पंद्रह फीसदी की बढ़त हो गई है।


जनता के नमक की सौगंध खाकर मोदी सरकार नें कीमत भी दोगुनी कर दी

उन्होंने कहा, मोदी और योगी की सरकार जिस जनता के नमक की सौगंध खाकर सत्ता में आई थी उसकी कीमत भी दोगुनी कर दी। महंगाई का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा, लोग सुकून से अब एक प्याला चाय नहीं पी सकते हैं क्योंकि 2014 में जब कांग्रेस की सरकार गई तो जो चाय 130-140 रुपये किलो थी, वह आज 400-500 रुपये किलो हो गई। दाल, चना, राजमा, टमाटर, अरहर, मटर, मूंग सब कुछ लोगों की थाली से दूर होता जा रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के लोगों की जेब काटी जा रही है पर भाजपा की संपत्ति बढ़ रही है। सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 12 साल में सबसे ज्यादा 14.23 प्रतिशत थोक महंगाई बढ़ गई है और खुदरा महंगाई लगभग छह प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने पिछले सात साल में पेट्रोल डीजल पर कर लगाकर 24 लाख करोड़ रुपये कमाया है, अगर 2014 में कांग्रेस सरकार के समय की एक्‍साइज डयूटी हो तो आज पेट्रोल की कीमत लखनऊ में साढ़े 26 रुपये कम हो जाएगी और डीजल की कीमत सवा 25 रुपये कम हो जाएगी।



Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...