Breaking News

Sunday, November 17, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 45

राहुल पूरे केरल में प्रचार कर रहे, पर अभी तक वायनाड नहीं गए;

2019 में राहुल अपनी परंपरागत सीट UP की अमेठी से चुनाव हार गए थे, लेकिन वायनाड से चार लाख वोटों से जीते थे

राहुल पूरे केरल में प्रचार कर रहे, पर अभी तक वायनाड नहीं गए;

वायनाड यानी राहुल गांधी की नई अमेठी। राहुल 2019 के आम चुनाव में अमेठी से तो हार गए थे, लेकिन वायनाड से रिकॉर्ड 4 लाख वोटों से जीते थे। अब बारी विधानसभा चुनाव की है। केरल का यह सबसे कम 3 विधानसभा सीटों वाला जिला, कर्नाटक की सीमा से सटा हुआ एक पहाड़ी इलाका है। यहां करीब 20% आबादी आदिवासी वोटर्स की है। इसलिए यहां तीन में से दो सीटें मानंदवाणी और सुल्तान बथेरी एसटी के लिए आरक्षित हैं, जबकि एक मात्र कलपेट्‌टा सामान्य है।

वायनाड में राजनीतिक हलचलें तेज हैं। कई बड़े नेता आ-जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कलपेट्‌टा में यूथ डायलॉग के जरिए कांग्रेस का चुनावी अभियान शुरू किया। यहां 20 से ज्यादा युवाओं ने उनसे करीब डेढ़ घंटे तक वायनाड से लेकर देश-दुनिया के तमाम सवाल पूछे। इसमें NCRB का डेटा, आदिवासियों की स्थिति, भारत में डेमोक्रेसी की रेटिंग जैसे सवाल भी थे।

वायनाड में राजनीतिक हलचलें तेज हैं। कई बड़े नेता आ-जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कलपेट्‌टा में यूथ डायलॉग के जरिए कांग्रेस का चुनावी अभियान शुरू किया। यहां 20 से ज्यादा युवाओं ने उनसे करीब डेढ़ घंटे तक वायनाड से लेकर देश-दुनिया के तमाम सवाल पूछे। इसमें NCRB का डेटा, आदिवासियों की स्थिति, भारत में डेमोक्रेसी की रेटिंग जैसे सवाल भी थे।

इसी कार्यक्रम में कलपेट्‌टा के ही रहने वाले केएम रचित भी आए हैं। वे कहते हैं कि कांग्रेस के कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं, लेकिन अभी तक हमारे सांसद राहुल गांधी का हमें इंतजार है। वह एक महीने पहले यहां ट्रैक्टर रैली करने आए थे, उसके बाद से नहीं आए हैं। हालांकि राहुल केरल में पिछले दो महीने से लगातार रैली और डायलॉग इवेंट कर रहे हैं।

पुष्पा यहीं रेस्टोरेंट चलाती हैं, कहती हैं- मैं भाजपा को वोट दूंगी, भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में कहा कि हम हर घर से एक सदस्य को जॉब देंगे। बगल में उनके पति खड़े होते हैं, कहते हैं- इन्हें कहने दीजिए मेरा वोट UDF को ही जाएगा। कलपेट्‌टा में मुख्य मुकाबला LDF और UDF के बीच ही है। इस सीट से कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष टी सिद्दीक को उतारा है। वहीं, CPM ने यह सीट अपनी सहयोगी पार्टी लोकतांत्रिक जनता पार्टी (एलजेडी) को दिया है। एलजेडी के श्रेमांस कुमार यहां से उम्मीवार हैं, वह राज्यसभा से अभी सांसद भी हैं। सुबीस टीएम NDA प्रत्याशी हैं। 2016 में यह सीट LDF ने जीती थी।

कांग्रेस कैंडिडेट आईसी बालाकृष्णन एक चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए।
कांग्रेस कैंडिडेट आईसी बालाकृष्णन एक चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए।

दूसरी सीट सुल्तान बथेरी है। यह कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है। पिछले दो चुनाव से कांग्रेस के आईसी बालाकृष्णन ही यहां से जीत रहे हैं। एक बार फिर वह उम्मीदवार हैं। वह कुर्चा ट्राइब्स हैं। बालाकृष्णन नुक्कड़, छोटे चौराहों पर कहीं भी खड़े होकर 10-15 लोगों को भी संबोधित करने लगते हैं। भास्कर से बातचीत में बालाकृष्णन ने बताया कि हमारी तैयारी काफी अच्छी चल रही है। हमने यहां काफी काम किए हैं, जनता उसके बदले में मुझे वोट देगी। लोग मुझे बहुत सपोर्ट कर रहे हैं। राहुल जी बहुत सपोर्ट कर रहे हैं और लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। यहां के स्टूडेंट्स उनसे बहुत खुश हैं।

ये लोग कांग्रेस कैंडिडेट आईसी बालाकृष्णन का भाषण सुनने के लिए खड़े हैं। भीड़ अधिक नहीं थी। लोगों की संख्या 15-20 के करीब ही होगी।
ये लोग कांग्रेस कैंडिडेट आईसी बालाकृष्णन का भाषण सुनने के लिए खड़े हैं। भीड़ अधिक नहीं थी। लोगों की संख्या 15-20 के करीब ही होगी।

राहुल गांधी कब आएंगे? इस पर बालाकृष्णन कहते हैं कि राहुल जी अगले महीने चुनाव से पहले आएंगे, लेकिन अभी तक उनका शेड्यूल फिक्स नहीं हुआ है। यह पूछने पर कि CPM के लोग कह रहे हैं कि आपने अच्छा काम नहीं किया? वे कहते हैं कि नहीं, नहीं, UDF ने ही तो काम किया है। यहां कोई इश्यू नहीं है। नाश जोश यहीं इडक्कल के रहने वाले हैं। वे कहते हैं- कांग्रेस अभी आगे है। कुर्मा, पनिया, उरली प्रमुख ट्राइब्स। वाइल्ड एनिमल ही मुख्य समस्या हैं, क्योंकि लोगों पर हमले करते रहते हैं। इसके अलावा यह इलाका वाइल्ड बफर जोन है। इसके चलते यहां लोगों को घर बनाने में काफी दिक्कत होती है।

सुल्तान बथेरी में कांग्रेस के कई सीनियर नेता चुनाव से पहले LDF में चले गए हैं। एमएस विश्वानाथन उनमें से एक हैं, उन्हीं को CPM ने यहां से टिकट भी दिया है। इनके अलावा कांग्रेस की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट और यहां से दो बार विधायक रह चुकीं, रोसाकुट्‌टी भी CPM में शामिल हो चुकी हैं।

मुकुनंदन पी को भाजपा ने मानंदवाणी से टिकट दिया है। वे इलाके में प्रचार कर रहे हैं। पिछली बार यह सीट LDF के खाते में गई थी।
मुकुनंदन पी को भाजपा ने मानंदवाणी से टिकट दिया है। वे इलाके में प्रचार कर रहे हैं। पिछली बार यह सीट LDF के खाते में गई थी।

सुजीत पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, लेकिन इन दिनों वह सुल्तान बथेरी में CPM के ऑफिस सेक्रेटरी की भूमिका में हैं। वह कहते हैं- कांग्रेस के बहुत से नेता पार्टी छोड़कर हमारी तरफ आए हैं। उसका फायदा तो मिलेगा ही। CPM कैडर पार्टी है, जो वादा करती है, उसे निभाती है, पिछले चुनाव में 600 वादे किए थे, 580 पूरे किए। इस बार 900 वादे किए हैं। हम सभी ने 2019 में राहुल गांधी को वोट दिया था, इसलिए क्योंकि तब वह प्रधानमंत्री के लिए लड़ रहे थे। चुनाव जीतने के बाद से वह सिर्फ 4-5 बार ही यहां आए हैं। उनके आने पर यहां इतना तामझाम होता है कि पब्लिक उनसे मिल ही नहीं पाती है। जबकि हमें तो यहां ऐसा नेता चाहिए, जिससे हम आसानी से मिल सकें।

आईसी बालाकृष्णन ने भास्कर से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी का यहां आने का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन, चुनाव से पहले वे यहां आएंगे।
आईसी बालाकृष्णन ने भास्कर से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी का यहां आने का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन, चुनाव से पहले वे यहां आएंगे।

एम जैकब की यहीं पर प्रिटिंग प्रेस की दुकान है, आजकल वह सभी पार्टियाें के लिए पोस्टर छाप रहे हैं, लेकिन समर्थक CPM का बताते हैं। वे कहते हैं- लेकिन मैं इस बात को किसी नेता से नहीं कहता हूं। राहुल गांधी के बारे में बात करने पर कहते हैं कि यहां लोग राहुल गांधी को देखने के लिए तरस रहे हैं, सिर्फ नाम के MP हैं, कुछ नहीं कर रहे हैं, हम सबने वोट किया था, तभी चार लाख वोट से जीते थे। लोग उनसे मिल नहीं सकते हैं, सीधे बात नहीं कर सकते हैं, सिक्योरिटी का ही इतना तामझाम होता है। हमे यहां छोटा आदमी चाहिए, जो हमसे मिल सके। लोकसभा में झूठ बोले थे कि अगला प्रधानमंत्री मैं ही हूं, इसलिए UDF को 20 में से 19 सीटें मिली थीं।

सुजीत सुल्तान बथेरी में CPM के ऑफिस सेक्रेटरी हैं। वे राहुल गांधी से नाराज हैं। कहते हैं कि उनके आने पर यहां इतना तामझाम होता है कि पब्लिक उनसे मिल ही नहीं पाती है।
सुजीत सुल्तान बथेरी में CPM के ऑफिस सेक्रेटरी हैं। वे राहुल गांधी से नाराज हैं। कहते हैं कि उनके आने पर यहां इतना तामझाम होता है कि पब्लिक उनसे मिल ही नहीं पाती है।

सुल्तान बथेरी में सीके जानू NDA प्रत्याशी हैं। वो यहां आदिवासी फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं। तीसरी सीट मानंदवाणी है। यह वही सीट है, जहां आदिवासी युवा मानिकनंदन ने भाजपा से टिकट मिलने के बाद भी वापस कर दिया। यह सीट 2016 में LDF के ओ केलू ने जीती थी। कांग्रेस ने यहां से पूर्व मंत्री पीके जयालक्ष्मी को टिकट दिया है। भाजपा ने मुकुनंदन पी को टिकट दिया है। मोहम्मद अयास कहते हैं कि CPM ही जीतेगी। यहां LDF सरकार लोगों को फ्री राशन किट देती है। बुजुर्गों को पेंशन मिलती है। और क्या चाहिए।

वायनाड में 29% वोटर्स मुस्लिम और 21% क्रिश्चियन हैं

वायनाड में यदि पिछले तीन चुनाव की बात करें तो LDF ने 2006 में जिले की तीनों सीटें जीत ली थीं। 2011 में UDF ने सभी तीनों सीटें जीती थीं। 2016 में दो सीट LDF के और एक UDF के खाते में गई थी। इस जिले में 29% वोटर्स मुस्लिम हैं। 21% क्रिश्चियन और 49% वोटर्स हिंदू हैं।


Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...