बाराबंकी से अजय राय ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना:बोले- मोदी गुजरात से राशन लेकर नहीं आए, जनता से लेकर दे रहे, सपा जो चाहे करे, हम अपना काम कर रहे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा परनिशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता देश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सके लेकिन मुफ्त की रेवड़ी जरुर बांट रहे हैं। यहीं की जनता का टैक्स लेकर फ्री राशन दे रहे हैं, ये कोई गुजरात से अनाज लेकर नहीं आए हैं।
बाराबंकी के देवा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम भाईचारे की भावना से आगे बढ़ रहे हैं देश में अमन चैन बना रहे, इसके लिए दुआ भी मांग रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष रविवार को हाजी वारिस अली शाह की मजार पर माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने सिपहिया में आयोजित दलित संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता देश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सके लेकिन मुफ्त की रेवड़ी जरुर बांट रहे हैं। पूरे देश को गरीब बना दिया है। यहीं की जनता का टैक्स लेकर फ्री राशन दे रहे हैं, ये कोई गुजरात से अनाज लेकर नहीं आए हैं।
सपा के साथ सीटों के तालमेल पर कहा कि यह उनकी अपनी सोच है कि वह क्या कहते हैं। अभी पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं पांचों जगह कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसके बाद हम लोकसभा चुनाव के विषय में बात करेंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बीएचयू एक ऐसी संस्था है जिसको भाजपा, संघ और आरएसएस की प्रयोगशाला बना दिया गया है। इस मौके पर पीएल पुनिया, तनुज पुनिया आदि मौजूद रहे।