लोकसभा 2024: अमेठी व रायबरेली के प्रत्याशी पर कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सही समय पर होगी उम्मीदवार की घोषणा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि अमेठी व रायबरेली सीट के लोगों का गांधी परिवार से लगाव है। इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा सही समय पर की जाएगी।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि अमेठी व रायबरेली की सीट पर प्रत्याशी की घोषणा सही समय पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में रणनीति एक महत्वपूर्ण चीज है। इसी के तहत इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा समय पर की जाएगी। गांधी परिवार से यहां के लोगों का जुड़ाव है। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावना से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है।
इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली व सभा पर उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ आज भी चर्चा हुई है। जिला, ब्लॉक और राज्य स्तर पर समन्वय है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव के साथ इंडिया गठबंधन की रैली जल्द होगी। जल्द ही तिथि की जानकारी दी जाएगी।
पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी युवा, किसान, आदिवासी और महिला हर वर्ग के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि हमने लोगों के सुझाव और उनकी भावनाओं को, उनके लिए घोषणा पत्र में शामिल किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग और लेफ्ट का बताए जाने पर अविनाश पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र से डरे हुए हैं। उनके घोषणा पत्र का 15 लाख देने और किसान की आय दोगुनी होने आदि का वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम विष फैलाने और देश को बांटने का काम बंद करें।