गोरखपुर: पुरानी रंजिश के चलते सिपाही ने दारोगा पर किया हमला, सिर में मारी ईंट, दांत से काटकर किया घायल
कुछ समय पहले दारोगा और सिपाही शाहपुर थाने पर तैनात थे। इस दौरान वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच कराई थी। शिकायत सही मिलने पर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से वह पुलिस लाइन में है और दारोगा को निलंबन का आरोपित मानता था। घूम-घूमकर वह विभाग के लोगों से दारोगा को अपशब्द कहते हुए कहता था।
चिलुआताल के बरगदवा चौकी पर गुरुवार को दारोगा और सिपाही में जमकर मारपीट हुई। सिकरीगंज थाने में तैनात दारोगा सरकारी काम से चौकी पर पहुंचे थे। वसूली के प्रकरण में निलंबित सिपाही भी किसी काम से वहां पहुंच गया।
आरोप है कि सिपाही ने ईंट से दारोगा के सिर पर हमला कर दिया और दांत से भी काट लिया। वहीं दारोगा ने बचाव में धकेला तो सिपाही के चेहरे पर चोट आई है। जानकारी होने पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पूरे प्रकरण पर चिलुआताल थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है।
कुछ समय पहले दारोगा और सिपाही शाहपुर थाने पर तैनात थे। इस दौरान वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच कराई थी। शिकायत सही मिलने पर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से वह पुलिस लाइन में है और दारोगा को निलंबन का आरोपित मानता था।
घूम-घूमकर वह विभाग के लोगों से दारोगा को अपशब्द कहते हुए कहता था कि दारोगा ने ही गलत रिपोर्ट दी थी। इसी बीच गुरुवार को दारोगा सरकारी काम से सुबह बरगदवा चाैकी पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी बरगदवा किसी से बात कर रहे थे और बात करते वह अंदर चले गए।
कुछ ही देर में सिपाही भी अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए चौकी पर पहुंचा और दारोगा को देखते ही विवाद करने लगा। दारोगा ने एसएसपी द्वारा कार्रवाई की बात कही लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि उसने दारोगा को दांत से काट लिया। इसके बाद ईंट से हमला कर दिया।
उधर, विवाद देखकर चौकी प्रभारी बाहर आ गए और मामले को शांत कराते हुए दोनों में समझौता भी करा दिया। इसी बीच कहीं से एसएसपी को घटना की जानकारी हो गई और उन्होंने चिलुआताल थाना प्रभारी से घटना को लेकर रिपोर्ट मांग ली। एसएसपी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।