Breaking News

Sunday, November 17, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 272

बीते एक महीने में इलाज करा रहे 2 लाख मरीज बढ़े

कोरोना देश में:आज 3.50 लाख के पार हो सकता है एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, बीते एक महीने में इलाज करा रहे 2 लाख मरीज बढ़े

बीते एक महीने में इलाज करा रहे 2 लाख मरीज बढ़े

देश में सोमवार को 40,611 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 29,735 ठीक हुए और 197 की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले रविवार को 47,009 केस आए थे। बीते एक हफ्ते में पहली बार नए केस में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले 14 मार्च को 26,413 केस आए थे और इसके अगले दिन 24,437 मरीज संक्रमित पाए गए थे। 15 मार्च के बाद से इसमें लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी।

बीते 24 घंटे में एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 10,676 बढ़ा। अभी 3 लाख 42 हजार 344 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह संख्या आज 3.50 लाख के पार हो सकती है। देश में अब तक 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 330 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 11 लाख 79 हजार 59 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.60 लाख ने जान गंवाई है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले में एक्टर राजकुमार की फिल्म युवारत्न का प्रमोशन किया गया। इस दौरान कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर जमकर भीड़ जुटाई गई।

अपडेट्स

  • यूपी सरकार ने 1 से 8वीं तक के स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 25 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे। पंचायत चुनाव में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि हर जिले में कम से कम 1-1 कोविड हॉस्पिटल जरूर हो।
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के हॉस्टल और अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए BHU प्रशासन ने सभी ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया है। छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है, ताकि कोरोना की दूसरी लहर से किसी का नुकसान ना हो। बीएचयू में आज से होली का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा, 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आने वाले लोग सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।
  • पंजाब के एसएएस नगर में पाबंदिया बढ़ा दी गई हैं। यह फिर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। सांस्कृतिक या सामाजिक कार्यक्रमों में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
  • मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सोमवार को कोरोना के 145 नए केस रिकॉर्ड किए गए। इनमें स्टूडेंट्स और उनके संपर्क में आए लोग शामिल हैं। अब तक कैम्पस में कुल 299 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कैम्पस में फिलहाल 5800 स्टूडेंट्स क्वारैंटाइन हैं।
  • 1.पंजाब: लगातार 6वें दिन 2 हजार से ज्यादा केस
    यहां सोमवार को 2,299 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 1,870 मरीज ठीक हुए और 58 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.15 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.90 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,382 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 18,628 मरीजों का इलाज चल रहा है।
  • 2.कर्नाटक: एक्टिव केस 14 हजार के पार
    यहां सोमवार को 1,445 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 661 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 9.71 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9.44 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,444 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 14,267 मरीजों का इलाज चल रहा है
  • 3.तमिलनाडु: रिकवरी से करीब दोगुना केस आए
    यहां सोमवार को 1,385 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 659 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 8.68 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8.47 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,609 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 8,619 मरीजों का इलाज चल रहा है।


Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...