बाराबंकी: काशी की तर्ज पर महादेवा में बनेगा कॉरीडोर, प्रथम चरण में खर्च किए जाएंगे 30 करोड़
काशी की तरह महादेवा में भी कॉरीडोर बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। प्रथम चरण में इस पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
महादेवा में काशी की तर्ज पर कॉरीडोर बनेगा, इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की राज्यमंत्री से वार्ता के बाद जिले के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद महादेवा के विकास कार्य में और तेजी आ गई है। लखनऊ के आर्किटेक्ट और इंजीनियरों ने मौके का मुआयना किया है और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की देखरेख में डीपीआार तैयार किया जा रहा है। महादेवा के विकास पर प्रथम चरण में करीब 30 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा से महादेवा के विकास पर चर्चा की थी।
मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद राज्यमंत्री सीधे जिले में पहुंचे और डीएम सत्येंद्र कुमार के साथ बैठक कर महादेवा के विकास को लेकर बात की। इसके बाद जिलाधिकारी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट चंद्रकांत त्रिपाठी को इसका डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश के बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने लखनऊ से आए आर्किटेक्ट और इंजीनियरों के साथ महादेवा पहुंचे। आर्किटेक्ट ने जहां नक्शा तैयार किया वहीं इंजीनियरों ने विकास कार्य कराए जाने का पूरा प्लान तैयार किया।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि महादेवा में वेदवाटिका, वीथिका, मुख्य द्वार और मंदिर का सौंदर्यीकरण, आध्यात्मिक बाजार, पब्लिक प्लाजा, पार्किंग समेत कई अन्य कार्य कराए जाने है जिसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे जिलाधिकारी के पास भेजा जाएगा।
महादेवा को संवारने पर खर्च होंगे 30 करोड़
महादेवा में मंदिर के आगे के बजाए पहले पीछे से निर्माण कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। करीब तीन करोड़ रुपये से जमीन की खरीद की जानी है। इसके अलावा निर्माण कार्यों पर करीब 27 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। महादेवा के विकास को लेकर जिलाधिकारी भी काफी गंभीर हैं और वह स्वयं भी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि काशी की तर्ज पर महादेवा में कॉरीडोर बनेगा। इसके अलावा अन्य कई कार्य कराए जाने है इसका पूरा डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। महादेवा के विकास में कोई कोर कसर बाकी न रहे इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।