मैदान में पसीना बहाते दिखे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, नेट प्रैक्टिस में अर्जुन तेंदुलकर आए नजर,
मुंबईः इंडियन प्रिमियर लीग का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा. इस सीजन में भाग लेने वाले खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में मैदान में पसीना बहाने में जुटे हुए हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मुंबई के कई खिलाड़ी नेट पर पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मैदान पर नजर आ रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर पहली बार आईपीएल में उतरेंगे उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा है.
नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाज जयंत यादव, ऑल राउंडर अर्जुन तेंदुलकर और बल्लेबाज अनमोलप्रीमत सिंह खेलते दिखाई दे रहे हैं. इन खिलाड़ियों पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज और MI के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन जहीर खान पैनी नजर बनाए हुए दिखाई दे रहे हैं.
जहीर खान के बगल में बैठे मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच रॉबिन सिंह भी नजर आ रहे हैं लेकिन वह अपने फोन में व्यस्त हैं. इस नेट प्रैक्टिस में जसप्रीत बुमराह नहीं दिखाई दे रहे हैं. इन खिलाड़ियों की कोशिश है कि प्रैक्टिस में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा जाए.
बता दें कि IPL 2021 शुरू होने से पहले सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. गावस्कर ने कहा कि हमने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को फॉर्म में आते देखा है. उन्होंने कहा है कि आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस को हराना बेहद मुश्किल काम होगा.
बता दें कि आईपीएल 2021की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. इस मैच में पिछले साल की विजेता टीम मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी. मुंबई इंडियन्स चेन्नई में पांच, दिल्ली में चार, बेंगलुरु में तीन और कोलकाता में दो मैच खेलेगी. सभी मैच लीग स्टेज के तहत खेले जाएंगे.
IPL 2021 को लेकर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, मुंबई इंडियंस को हराना बेहद मुश्किल
IPL 2021: ट्रेनिंग में जुटे RCB के खिलाड़ी, कप्तान विराट कोहली जुड़ेंगे इस दिन से
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...