भारत बनाम श्रीलंका : क्या हार्दिक-शॉ पर गिरेगी गाज? दूसरे टी-20 में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11
टीम इंडिया पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है।
भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई यानी मंगलवार को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। अब उसकी निगाह एक और जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने पर होगी। हालांकि शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच में किसी भी तरह से श्रीलंका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। टीम के लिए फिलहाल हार्दिक पांड्या की फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हो सकती है भारतीय एकादश।
सलामी बल्लेबाज:
पृथ्वी शॉ पिछले मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हो गए थे। वह वनडे सीरीज में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। ऐसे में उनकी जगह पर टीम देवदत्त पडीक्कल को शिखर धवन के साथ उतार सकती है।
मिडिल ऑर्डर/ऑलराउंडर:
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन टीम का भार संभाल सकते हैं। वहीं बल्ले और गेंद दोनों से लगातार फेल हो रहे हार्दिक पांड्या को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। क्रुणाल पांड्या टीम में बने रह सकते हैं।
गेंदबाज:
भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर गेंदबाजी का भार संभाले रह सकते हैं। उनके अलावा टीम एक बार फिर से युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती के साथ ही उतर सकती है।
संभावित एकादश:
देवदत्त पडीक्कल, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या/ऋतुराज गायकवाड़, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती