स्पिन किंग का निधन
क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बोलर्स में से एक, व स्पिन किंग के नाम से प्रसिद्ध शेन वार्न अब हमारे बीच नहीं रहे.
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया है. 52 साल की उम्र में शेन वॉर्न को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के निधन के बाद हर कोई हैरान है और सभी के रिएक्शन आ रहे हैं.
इनके निधन के बाद उनके मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को एक बयान में यह जानकारी दी. बताया कि शेन वॉर्न थाईलैंड में थे. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को माना जा रहा है. शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत सकते में हैं. टेस्ट क्रिकेट में वे 708 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने अपने करियर में स्पिन गेंदबाजी से कई कमाल के कारनामे किए.
दुनिया भर से लोग ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, और ये व्यक्त भी कर रहे हैं कि कैसे उन्हें अब भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है, कि एक महान दिग्गज अब हमारे बीच नहीं है, जिसने स्पिन को 'कूल' बनाया, जिसने क्रिकेट और गेंदबाज़ी को नयी ऊंचाइयों तक पहुँचाया, और कई विश्व रिकॉर्ड भी बनाए जिनके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि जिंदगी बहुत अप्रत्याशित है, मुझे इस बात पर अभी तक यकीन नहीं हो रहा है. वह हमारे क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे बड़े हीरो थे, साथ ही फील्ड से अलग भी एक शानदार इंसान थे.
भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस मौके पर भावुक हुए और उन्होंने शेन वॉर्न को अपना हीरो बताया. युजवेंद्र चहल ने लिखा कि ये लिखते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं, मैं इस चीज़ को महसूस कर सकता हूं.
बता दें कि शेन वॉर्न ने 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. पहला टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिए. उनसे आगे केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 800 विकेट लिए थे. 2007 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका क्रिकेट ने मुरली और वॉर्न के नाम पर वॉर्न-मुरलीधरन ट्रॉफी रखी थी. शेन वॉर्न ने 194 वनडे में 293 शिकार किए. ऐसे ही कई रिकार्ड्स उनके नाम हैं.
हर देश से लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, फिर चाहे वो कोई क्रिकेटर हो या कोई बड़ी हस्ती या आम नागरिक, हर कोई स्तब्ध है. खासकर के क्रिकेट जगत ग़मगीन है, उनका एक सितारा टूट गया, मगर उसकी चमक हमेशा बरकरार रहेगी।