IPL 2022: बैंगलौर और लखनऊ के बीच होगा एलिमिनेटर मैच, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सीजन का एलिमिनेटर मैच खेला जाना है। इस मैच में जो भी टीम जीती उसे दूसरा क्वालीफायर खेलने को मिलेगा जहां उसका सामना पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स से होगा।
आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सीजन का एलिमिनेटर मैच खेला जाना है। इस मैच में जो भी टीम जीती उसे दूसरा क्वालीफायर खेलने को मिलेगा जहां उसका सामना पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स से होगा, वहीं हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा। इस बार टूर्नामेंट का लीग स्टेज कोविड को देखते हुए सिर्फ एक राज्य (महाराष्ट्र) में खेला गया था। लेकिन अब मंच कोलकाता शिफ्ट हो चुका है। आज का मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है।
पिच का हाल
इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में होने जा रहा है। यहां की पिच पर बल्लेबाजों को फायदा जरूर पहुंचता नजर आएगा क्योंकि गेंदबाजों और फील्डरों को यहां पर ओस और कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से गीली आउटफील्ड के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार को राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए पहले क्वालीफायर के दौरान भी फील्डिंग करने वाली टीम के खिलाड़ियों को इन दिक्कतों का सामना करते देखा गया था। हालांकि उस मैच में जमकर रनों की बारिश हुई थी, जहां राजस्थान की टीम ने 189 रनों का लक्ष्य दिया और गुजरात की टीम ने अंतिम ओवर में इस लक्ष्य को हासिल भी कर लिया था। इससे ये साफ है कि कोलकाता में एक बार फिर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हो सकती है।
मौसम का मिजाज
अगर बात करें कोलकाता के मौसम की तो यहां पर एक बार फिर बारिश के आसार जताए गए हैं। बुधवार को कोलकाता में बारिश के आसार हैं और आउटफील्ड भी गीला रहेगा जिससे फील्डिंग करने वाली टीम को दिक्कत आ सकती है। बारिश की 60 फीसदी उम्मीद है जबकि उमस भी काफी रहने वाली है। अगर तापमान को देखें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के आसार हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लिविस, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान और मनन वोहरा।