IPL 2022: आज होगी राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जंग, मिलेगा दूसरा फाइनलिस्ट; ऐसी हो सकती है दोनों टीमें
अब बारी है दूसरे क्वालीफायर की जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें फाइनल में जाने के लिए अंतिम जंग में आमनेे-सामने होंगी। फाफ डु प्लेसिस की अगुुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को बाहर का रास्ता दिखातेे हुए इस मैच में पहुंची है।
इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2022 में अब बारी है दूसरे क्वालीफायर की जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें फाइनल में जाने के लिए अंतिम जंग में आमनेे-सामने होंगी। फाफ डु प्लेसिस की अगुुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को बाहर का रास्ता दिखातेे हुए इस मैच में पहुंची है। जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से हारी और अब उसे फाइनल में जाने का दूसरा मौका मिला है।
टूर्नामेंट का लीग चरण महाराष्ट्र के अलग-अलग मैदानों पर खेला गया, जबकि प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित किए गए। अब अंतिम दो टक्कर का वेन्यू गुजरात का अहमदाबाद है जहां विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। आज का मुकाबला तय करेगा कि फाइनल में गुजरात टाइटंस को कौन सी टीम खिताब के लिए टक्कर देने वाली है।
पिच रिपोर्ट
आज का मुकाबला दो रॉयल्स के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2022 के इस दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर फाइनल के टिकट के लिए टकराएंगी। अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सीजन का पहला मुकाबला होगा। इस मैदान के आईपीएल आंकड़े तो नहीं हैं लेकिन 1 लाख से ज्यादा दर्शक संख्या वाले इस मैदान का खचाखच भरा रहना कैसे भी आंकड़ों को दबाव तले रौंदने के लिए काफी होगा। पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना तय माना जा रहा है जबकि गेंदबाजों में स्पिनर्स को लाभ मिलेगा जो हम यहां पहले के कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देख चुके हैं।
मौसम का मिजाज
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आज शाम दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गर्मी की मार तो झेलनी पड़ेगी साथ ही अहमदाबाद में उमस भी कम नहीं होगी। शुक्रवार को यहां बादल छाए रहने के आसार हैं लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है इसलिए फैंस और खिलाड़ियों को क्रिकेट का भरपूर रोमांच और बिना बाधा पूरा मैच देखने को मिलेगा। अगर तापमान की बात करें तो यहां दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं जो गर्मी की कहानी अपने आप में बयां करता है। वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज