IPL 2022: आज होगी लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत,जानें कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
लीग में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अच्छी लय में है. वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने किसी तरह खुद को टॉप चार की रेस में बनाए रखा है. अंकतालिका में दोनों टीम के हालात लगभग एक जैसे हैं.
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 42वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा लीग में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अच्छी लय में है. वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने किसी तरह खुद को टॉप चार की रेस में बनाए रखा है. अंकतालिका में दोनों टीम के हालात लगभग एक जैसे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना काफी अहम है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों ही करीबी दोस्त है लेकिन आज वह एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे.
आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं पंजाब 8 मैचों में 4 जीत के साथ छठे स्थान पर है.
पंजाब ने चेन्नई को दी थी मात
पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. शिखर धवन की नाबाद 88 रन की पारी के बाद आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के को 11 रन से हराया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 187 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को 176 रन पर रोककर सत्र की चौथी जीत दर्ज की. मैच में एक बार फिर गेंदबाज अर्शदीप पर नजरें होंगी जो अच्छी लय में है.
लखनऊ ने मुंबई को दी थी मात
लखनऊ की टीम ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात दी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा नाबाद 103 रन बनाए. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 132 रन ही बना सकी. ये मुंबई की लगातार 8वीं हार थी. लखनऊ की टीम एक मैच जीतती है और एक मैच हारती है उसका यही पैटर्न चलता आ रहा है. हालांकि प्लेऑफ के लिए उन्हें लगातार जीत हासिल करने की जरूरत है.
मौसम का हाल
आज पुणे में मौसम काफी गर्म रहने वाला है. बता दें कि, महाराष्ट्र में अप्रैल के महीने में काफी गर्मी देखने को मिलती है. पुणे में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्शियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है. वहीं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चलेगी. इसके अलावा 27 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने की भी संभावना है. हालांकि आज पुणे में बारिश के कोई आसार नहीं है. बहरहाल, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मज़ेदार मुकाबले में बारिश के चलते रुकावट आना लगभग नामुमकिन है.
पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की काली मिट्टी की पिच पर एक रोचक मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है. आपको बता दें कि एमसीए स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच बल्लेबाज़ी और घातक स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जानी जाती है. यहां पर बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है, साथ ही स्पिनर्स के लिए भी काफी किफायती रहती है.
आईपीएल 2022 में इस पिच पर काफी उछाल देखने को मिला है. साथ ही अगर आंकड़ों पर नज़र डाले तो इस मैदान पर चेज़ करने वाली टीम को एडवांटेज मिलती है. तो ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाज़ी के लिए जा सकती है. साथ ही दोनों टीमें स्पिनर गेंदबाज़ों का ज़्यादा इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, मनीष पांडे, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दुश्मांथा चमीरा
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह