विराट कोहली ने ODI में जड़ा 46वां शतक, सचिन तेंदुलकर के शतकों का महारिकॉर्ड अब टूटकर ही रहेगा!
विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला फिर सरपट दौड़ पड़ा है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने शतक जड़ा. यह उनका सीरीज का दूसरा शतक है. पहले मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. यह उनका ओवरऑल वनडे का 46वां शतक है.
विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला फिर सरपट दौड़ रहा है. श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) तीसरे वनडे में उन्होंने 85 गेंद पर शतक जड़ा. यह उनका वनडे करियर का 46वां शतक है. सीरीज के पहले मैच में भी कोहली ने 113 रन की बेजोड़ पारी खेली थी. यानी यह उनका सीरीज का दूसरा शतक है. कोहली जल्द ही वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. सचिन ने 49 शतक लगाए हैं. कोहली ओवरऑल दूसरे नंबर पर है. भारत को 18 जनवरी से न्यूजीलैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी उतर रही है. अब कोहली यहां भी भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. तीसरे मैच में भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक 44 ओवर में 2 विकेट पर 313 रन बना लिए थे. सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.
34 साल के विराट कोहली का बल्ला एक समय शतक के लिए अटक गया था. उन्हें लगभग 3 साल तक इंतजार करना पड़ा. इस बीच उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आई. पिछले साल टी20 एशिया कप से उन्होंने फिर लय हासिल की. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक ठोका है. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी.
64 अर्धशतक भी लगा चुके
विराट कोहली की यह वनडे करियर की 259वीं पारी है. वे 46 शतक के अलावा 64 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. यानी 110 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. इससे उनके बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. 183 रन उनकी बेस्ट पारी रही है. उनका औसत 57 से अधिक और स्ट्राइक रेट 93 से अधिक है. वे वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ओवरऑल 5वें नंबर पर हैं. बतौर भारतीय वे सिर्फ सचिन से पीछे हैं.
सचिन के 49 शतक
सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक के सहारे 18426 रन बनाए हैं. उन्होंने 463 मैच खेले. 96 अर्धशतक भी लगाया. औसत 45 का जबकि स्ट्राइक रेट 86 का रहा है. वहीं यह कोहली का 268वां मैच है. वे 12700 रन बना चुके हैं.