गौतम गंभीर के आगे क्यों नतमस्तक हुआ एंकर, वायरल तस्वीरों में छिपा है गहरा राज
भारतीय टीम ने जब श्रीलंका को 317 रनों से हराया तो कॉमेंट्री बॉक्स में जतिन सप्रू पूर्व क्रिकेटर और सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर के आगे नतमस्तक हो गए। दरअसल, गंभीर ने एक भविष्यवाणी की थी, जो सच हुई।
भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रनों से हरा दिया। विराट कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली थी, जबकि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई। मेहमान टीम कोहली के स्कोर का आधा रन भी नहीं बना सकी। जब रोहित की कप्तानी वाली टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड रनों के अंतर से जीत दर्ज की तो कॉमेंट्री बॉक्स में स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू पूर्व क्रिकेर और कॉमेंटेटर गौतम गंभीर के आगे नतमस्तक हो गए।
दरअसल, गौतम गंभीर ने भारतीय पारी के बाद भविष्यवाणी की कि टीम 300 रनों से जीत दर्ज करेगी। जब गौतम की बात सच निकली तो एंकर जतिन सप्रू घुटने के बल बैठकर उन्हें सलामी देने लगे। इस समय कॉमेंट्री बॉक्स में संजय मांजरेकर भी मौजूद थे। बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (166 नाबाद), युव ओपनर शुभमन गिल (116) और मोहम्मद सिराज (32 रन पर 4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की।
भारत के 390 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में 73 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए नुवानिडु फर्नांडो (19) और कसुन रजिता (13) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भारत की 317 रन की यह जीत रनों के मामले में वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है।