IPL 2023: RCB में शामिल हुआ तबाही मचाने वाला खिलाड़ी, बैट और गेंद दोनों से मचाता है धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। नए सीजन से पहले लीग की धकाड़ टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खेमे में एक बड़ा बदलाव किया गया है। टीम में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को विल जैक्स की जगह शामिल किया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के आगामी सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। आरसीबी की टीम ने नए सीजन से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को अपने साथ जोड़ा है। आरसीबी में ब्रेसवेल विल जैक्स की जगह लेंगे। विल जैक्स को आरसीबी ने 3.20 करोड़ में खरीदा था। हालांकि चोटिल होने के कारण अब आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब माइकल ब्रेसवेल को मौका मिला है।
ब्रेसवेल ने इसी साल भारत दौरे पर अपने ऑलराउंड खेल से खूब प्रभावित किया था। ब्रेसवेल बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में कमाल दिखा सकते हैं। ऐसे में आईपीएल में 2023 में उनसे एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए विल जैक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर वनडे में डेब्यू किया था। विल जैक्स ना सिर्फ अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि वह एक शानदार ऑफ स्पिनर भी हैं। चोटिल होने के बाद विल जैक्स और आरसीबी दोनों को एक बड़ा झटका लगा है। आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने बड़ी बोली लगाकर उनको खरीदा था।
ब्रेसवेल भी हैं कमाल के
भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम शामिल माइकल ब्रेसवेल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने हैदराबाद वनडे में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार शतक जड़ा था। हालांकि उनकी टीम वह मैच नहीं जीत सकी थी लेकिन ब्रेसवेल के जुझारूपन की हर तरफ तारीफ हुई थी।
ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए अब तक 7 टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ब्रेसवेल 259 बनाने के साथ 19 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 15 विकेट और 510 रन शामिल है जबकि टी20 में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं।
वहीं आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल से करने जा रही है। टूर्नामेंट में आरसीबी की पहली टक्कर मुंबई के साथ होनी है।