बल्लेबाज क्रीज छोड़े तो लगाओ पेनल्टी, दिग्गज कप्तान ने उठाई मांग, LSG-RCB मैच में बड़ा विवाद
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रोंगटे खड़े कर देने वाले मुकाबले में अंतिम गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हराया. लेकिन मैच में एक बड़ा विवाद हो गया और वो भी अंतिम गेंद पर. ऐसे में वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने नियमों में बदलाव तक की मांग कर डाली है.
आईपीएल 2023 के 15 मुकाबले खत्म हो चुके हैं. टी20 लीग के 16वें सीजन के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अंतिम गेंद पर एक विकेट से हराया. हालांकि मैच की एक घटना से विवाद खड़ा हो गया. मैच की अंतिम गेंद पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े लखनऊ के बैटर रवि बिश्नोई ने गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़ दिया था. हालांकि हर्षल पटेल उन्हें आउट नहीं कर सके. इस पर चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रहे इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने सवाल उठाए हैं. मालूम हो कि मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 212 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
रवि बिश्नोई से पहले भी कई खिलाड़ी क्रीज छोड़ने पर रन आउट हो चुके हैं. तब इस तरह के रन आउट को जेंटल मैन खेल के विपरीत माना गया था. क्रिकेट एक्स्पर्ट हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर लिखा, बिश्नोई जल्दी क्रीज छोड़ने की कोशिश कर थे. इसके बाद भी नासमझ लाेगे कह रहे हैं कि आपको नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी को रन आउट नहीं करना चाहिए. इस पर बेन स्टोक्स ने जवाब देते हुए लिखा, सोचिए हर्षा. अंपायरों का विवेक, यदि अगर वे क्रीज से जल्दी बाहर निकलने वाले बैटर पर अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने पर 6 रन की पेनल्टी लगाते हैं. इससे बिना किसी विवाद के बल्लेबाजों को ऐसा करने से रोका जा सकेगा.
अश्विन ने धवन को छोड़ा था
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में भी ऐसा देखना को मिला था. राजस्थान से खेल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने क्रीज के बाहर निकलने के बाद भी पंजाब के कप्तान धवन को रन आउट नहीं किया था. बाद में धवन ने अर्धशतक ठोककर टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि इससे पहले अश्विन इस तरीके से बल्लेबाजों को आउट करते रहे हैं और उन्हें आलोचना तक का सामना करना पड़ा था.
फील्डर्स पर है पेनल्टी का नियम
आईपीएल 2023 से पहले टी20 लीग में नया नियम लागू किया गया है. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी चल रहा है. इसके मुताबिक यदि कोई फील्डर या विकेटकीपर अनफेयर मूवमेंट करता है, तो 5 रन पेनल्टी लगाए जाने का प्रावधान है. जैसे कई बार फील्डर बिना गेंद हाथ में लिए थ्रो करते हैं, जिससे की रन ले रहे खिलाड़ी की लय को बिगाड़ा जा सके.