आखिर ऐसा क्या पूछ लिया पत्रकार ने कि जडेजा को कहना पड़ा 'बीच में न्यूज थी कि मैं मर गया'
हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले रवींद्र जडेजा ने उनको लेकर हो रही अफवाहों के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि सारे पत्रकार अचंभित हो गए। जडेजा ने कहा कि बीच में खबर आई थी कि मैं मर गया हूं।
खेल की दुनिया में अफवाहों और अटकलों का बाजार कोई एक दिन का काम नहीं है। कई ऐसी खबरें होती है जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं होता है और यह तेजी से फैंस के बीच फैलती है। कई ऐसी अफवाह पहले भी सामने आई थी जैसे कि रिकी पोंटिंग के बैट में स्प्रिंग है या फिर एम एस धौनी के डेली पांच लीटर दूध पीने पर अख्तर का बयान। क्रिकेटरों को आए दिन ऐसी अफवाह जनक खबरों से दो-चार होना पड़ता है। ऐसी ही एक अफवाह के बारे में मंगलवार को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बताया।
दरअसल हांगकांग के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने जडेजा से सवाल किया कि "जड्डू भाई। सबसे पहले, हमें अपनी सफलता के पीछे का रहस्य बताएं। आइपीएल खत्म होने के बाद, हम अफवाहें सुनते हैं कि जडेजा विश्व कप नहीं खेलेंगे - वह एक साल से चोटिल हैं। उसके बाद, आप वापस लौटते हैं और न केवल भारत-पाकिस्तान मैच खेले बल्कि भारत को बड़ी जीत दिलाई। जब आपके बारे में इतनी सारी बातें हो रही हैं तो आप दबाव को कैसे संभालते हैं? क्या आप विचलित हो जाते हैं?" इसके बाद जडेजा का ऐसा जवाब आया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
जडेजा ने रिपोर्टर से कहा कि 'आपने तो छोटी बात कर दी कि मैं नहीं हूं वर्ल्ड कप में, बीच में तो खबर आई थी कि मैं मर गया हूं तो इससे बड़ी खबर तो हो ही नहीं सकती। तो हाँ, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मेरी बात सीधी है - मैदान पर उतरना, अच्छा खेलना और बस इतना ही। जहां तक सफलता की बात है, यह नेट में अभ्यास करने, उन क्षेत्रों पर काम करने के बारे में है जिनमें सुधार की आवश्यकता है और यही मैच में काम करता है। अभ्यास ही एकमात्र ऐसा तरीका है जो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में काम आती है।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत में चमके जडेजा
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने हार्दिक के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 32 गेंदों पर 52 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। जडेजा ने उस मैच में 29 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली थी।