RCB vs CSK मैच में हुई छक्कों की बरसात, 5 साल बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोहराया इतिहास
आरसीबी-सीएसके के बीच आईपीएल 2023 का 24वां मैच सिक्स हिटिंग के लिहाज से ऐतिहासिक बन गया। आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में यह मैच भी शामिल हो गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच सोमवार को आईपीएल 2023 का 24वां मैच ऐतिहासिक बन गया। इस मैच में कुल 33 छक्के लगे। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से 17 छक्के लगाए गए जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने 16 हवाई शॉट खेले। आरसीबी बनाम सीएसके मैच आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गया है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इतिहास दोहराया है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2018 में आरसीबी और सीएसके के बीच इसी मैदान पर मैच खेला गया था और तब भी मैच में कुल 33 छक्के लगे थे। आईपीएल इतिहास में कुल तीन ऐसे मौके हैं जब एक मैच में 33 छक्के लगे हैं।
सबसे पहले यह कमाल 2018 में हुआ था, जब आरसीबी और सीएसके के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला गया था। इसके बाद 2020 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शारजाह में मुकाबला खेला गया था। तब भी मैच में कुल 33 छक्के ही लगे थे। अब आईपीएल 2023 में कहानी दोहराई और आरसीबी-सीएसके मैच में कुल 33 छक्के लगे।
आरसीबी की करीबी अंतर से हार
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोमवार को अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 8 रन की करीबी शिकस्त सहनी पड़ी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन बना सकी।
इस जीत के सहारे चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। सीएसके ने अब तक पांच मैच खेले, जिसमें से तीन जीत हासिल की। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 5 मैचों में दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर जमी हुई है।