मैदान में मार तो स्टेडियम में तोड़फोड़, नाटकीय घटनापूर्ण रहा पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच, देखें वीडियो
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में जो हुआ वह इस जेंटलमेन गेम के लिए सही नहीं था। मैदान के अंदर जहां खिलाड़ी आपस में भिड़ गए तो स्टेडियम में फैंस ने कुर्सियां भी तोड़ी।
शारजाह में खेले गए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मैच में भले ही अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में हार मिली हो लेकिन लो-स्कोर मैच में अफगानिस्तान ने बेजोड़ संघर्ष दिखाया। लेकिन आखिरकार नसीम शाह की बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को 1 विकेट से इस मुकाबले में जीत दिला दी और टीम की फाइनल में जगह सुनिश्चित कर दी। इस मैच में रोमांचक क्रिकेट तो हुआ लेकिन उसके अलावा जो दो घटनाएं हुई वह इस जेंटलमेन गेम को शर्मसार करने वाली थी।
जब मैदान पर भिड़े आसिफ और फरीद
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में 19वें ओवर में दोनों टीमों के खिलाड़ी बीच मैदान पर भिड़ गए। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने शानदार छक्का लगाया। लेकिन अगली गेंद पर फरीद ने अफगानिस्तान की वापसी कराई और आसिफ अली को गलती करने पर मजबूर किया। 9वें विकेट के रूप में आसिफ जैसे ही आउट हुए फरीद ने उनके पास जाकर कुछ कहा जिसके जवाब में आसिफ ने उन्हें धक्का दिया और बल्ला दिखाया। जेंटलमेन गेम में इस तरह की घटना की आप उम्मीद नहीं करते।
फैंस ने की स्टेडियम में तोड़फोड़
रोमांचक मुकाबले में हार के बाद अफगानिस्तान के फैंस खुद पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की। इस तरह की चीजें क्रिकेट में कम ही देखने को मिलती है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस घटना की निंदा की और भविष्य में यह न हो इसके लिए अपील की।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा जिसे पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 1 विकेट से मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली।