Women's T20 World Cup 2023: 10 टीमों के बीच कब-कब होगी भिड़त, जानें महिला टी-20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल
महिला टी-20 विश्व कप 2023 का आगाज 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहा है जिसमेंक ल 10 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे।
महिला टी-20 विश्व कप 2023 का आगाज 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहा है, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे।
बता दें कि साल 2020 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में कारारी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब भारतीय टीम की निगाहें पहली बार खिताब जीतने पर है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल।
जानें कब से कब तक खेला जाएगा महिला टी-20 विश्व कप?
महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन 10 फरवरी से होगा, जो कि 26 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा।
महिला टी-20 विश्व कप में कुल कितनी टीमें लेगी हिस्सी?
इस बार महिला टी-20 विश्व कप में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी।
10 टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका में कहां-कहां होंगे मुकाबले?
दक्षिण अफ्रीका में कुल तीन मैदानों पर टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड, पार्ल के बोलैंड पार्क और पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में मैच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला किस टीम के बीच होगा?
महिला टी-20 विश्व कप का पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच केपटाउन में 10 फरवरी को खेला जाएगा।
10 टीमों को कितने ग्रुप में बांटा गया है?
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टीमें है। वहीं, ग्रुप-बी में भारत के साथ इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज है।
जानें भारत का पहला मुकाबला किस टीम के साथ होगा?
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 12 फरवरी को केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
जानें कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला?
टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा।