IPL 2022: आज होगा गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला
आज शाम 7:30 बजे होगा मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला.
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 16वां मैच आज गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। गुजरात की टीम मुकाबले में आज जब पंजाब किंग्स के सामने मैदान में उतरेगी तो शानदार लय में चल रहे उसके तेज गेंदबाजों के सामने विरोधी टीम के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती होगी। टीम की संरचना और संतुलन को देखे तो गुजरात और पंजाब में काफी फर्क है। जहां गुजरात ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. अब टीम की नजर हैट्रिक जीत पर आज होगी गुजरात ने पहले मैच में लखनऊ को 5 विकेट से करारी हार दी थी और दूसरे मैच में दिल्ली को 14 रन से हराया था वही पंजाब ने अभी तक 3 मैच खेले हैं. जिसमे उन्हें 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने अपने पहले मैच में आरसीबी को 5 विकेट से हराकर इस सीजन का आगाज किया था. और दूसरे मैच में केकेआर से पंजाब को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पर तीसरे मैच में पंजाब ने वापसी करते हुए सीएसके को 54 रनों से हराया था
आइये जानते हैं मुकाबले की पिच का हाल
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले मैच की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा. यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि बैटिंग करने में बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ ही गेंदबाजों को भी मदद मिलनी लगती है.
दोनों टीमों में कौन-कौन से हैं खिलाड़ी
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टॉ, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरूख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षा, बेनी होवेल।
गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।